रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले की नगर परिषद भुआ बिछिया बने सालों हो चुके है पर लोग अपनी मूलभूत के लिए आजभी वंचित नजर आ रहे है वही 10 साल तक रहा सत्ता पक्ष भाजपा का कब्जा पर नगर परिषद में भुआ बिछिया में कांग्रेस का कब्जा फिर भी वार्ड वासियों की नही बुझा पा रहे है प्यास
जानकारी के अनुसार मंडला जिले के अंतर्गत आने वाली नगर परिषद भुआ बिछिया में पूर्व में 10 साल से रहा भाजपा का कब्जा अब कांग्रेस का कब्जा फिर भी वार्ड वासियों की नही बुझा पाए प्यास नगर परिषद भुआ बिछिया में सरकार से जलनल योजना के अंतर्गत 8 करोड रुपए की लागत से फिल्टर प्लांट बनाया गया था जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है इसको लगभग 9 साल बीत जाने के बाद आज भी पूरे वार्डो तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है और जिसका कार्य आज भी अधूरा पड़ा हुआ है नगर परिषद के द्वारा कार्य अधूरे वार्डो में टैंकर के द्वारा मनमानी तरीके से जल की सप्लाई की जाती है जहा पर ड्राइवरों को खर्चा मिल जाता है वहीं पर पानी देते हैं बाकी जगह नहीं जिससे वार्ड न 6 भढंगा वार्डो वासिया को पानी को लेकर इधर-उधर भटकना पड़ रहा है वार्ड वासियों ने बताया कि अभी तक नल जल योजना का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ और मोहल्ले के हैंडपंप भी खराब हो चुके हैं अभी लगभग 2 किलोमीटर दूर हनुमान टेकरी से पानी लेकर आना पड़ता है जबकि स्कूल के बच्चों की परीक्षा चल रही है परीक्षाओं से पहले बच्चे अपने साइकिलों पर दुख दूर से पानी लेकर आते हैं उसके बाद अपने परीक्षा देने जाते हैं जिससे
बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है नगर परिषद के द्वारा दिखावे के लिए 4 साल पहले घर घर नल तो लगा दिए गए मगर नगर परिषद लगे नल में जल छोड़ना भूल गई जिसमें लोगों में अब आक्रोश का माहौल बना हुआ है जब इसके बारे में नगर परिषद जल विभाग प्रभारीअशोक यादव से जानकारी लेनी चाही उसने बताया कि सभी घरों में कनेक्शन तो लगा दिए गए परंतु जब तक पूरे वार्ड के लोग सिक्योरिटी राशि 3190 रुपए और रोड क्रॉसिंग के 1000 रुपए जमा नहीं करेंगे तब तक लाइन चालू नहीं की जाएगी परंतु वार्ड वासियों ने बताया कि जल प्रभारी को पेमेंट देने के बाद भी रसीद काटकर नहीं दी जाती खुलेआम जल प्रभारी द्वारा लोगों के साथ धोखाधड़ी की जाती है जो लोग पैसा वापसी मांग लेते हैं वहां तक पानी नहीं दिया जाता और उनके साथ साथ सभी लोग पानी से वंचित रह जाते हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल प्रभारी के द्वारा नल कनेक्शन सिक्योरिटी के लिए ₹5000 लिया जा रहा है बीपीएल परिवारों ₹5000 देने में असमर्थ हैं। और केन्द्र सरकार प्रदेश सरकार लोगो की प्यास बुझाने के लिए अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है और प्रतिवर्ष लोगो की प्यास बुझाने के लिए लाखों करोड़ों रुपये आबंटन कर रही है पर इसकी जमी हकीकत कुछ और ही बया कर रही है और ये देखने वाला कौन है और सुनने वाला कौन है जनता इन्हें ढूंढ रही है।
No comments:
Post a Comment