ज्ञान ज्योति स्कूल मे छोटे बच्चों को बना रहे मुर्गा .....? बच्चों के साथ मारपीट पर उतारू शिक्षक, और पढ़ाई संतोषजनक नहीं - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 2, 2023

ज्ञान ज्योति स्कूल मे छोटे बच्चों को बना रहे मुर्गा .....? बच्चों के साथ मारपीट पर उतारू शिक्षक, और पढ़ाई संतोषजनक नहीं




रेवांचल टाईम्स - मंडला, मध्यप्रदेश के मंडला जिले में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है लगभग सभी स्कूलों में पढ़ाई लिखाई संतोषजनक नहीं हो रही है परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं और शेष कक्षाओं की परीक्षाएं होना बाकी है और पढ़ाई खास नहीं हो पाई है कुल मिलाकर बच्चों का भविष्य चौपट कर दिया गया है और तमाम आला अधिकारी हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं जानकारी मिली है कि मध्यप्रदेश के मंडला जिले की तहसील नैनपुर के ग्राम डी ठौरी सालीवाडा चक मैं बच्चों के साथ मारपीट की जा रही है सूत्रों की माने तो इस स्कूल में पढ़ाई लिखाई बिल्कुल नाम मात्र की हो रही है सिर्फ बच्चों की पिटाई हो रही है kg1 kg2 इंग्लिश मीडियम एवं हिंदी मीडियम किस सभी कक्षाओं में बच्चों को शिक्षकों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है छोटे बच्चों को खासकर kg1 kg2 के बच्चों को मुर्गा बनाया जा रहा है और उठक बैठक भी लगवाया जा रहा है इसके अलावा सभी कक्षाओं में इस तरह की करतूत बच्चों के साथ किए जाने की चर्चा जोरों पर चल रही है जो अभिभावक इस बात की आपत्ति कर रहे हैं उनके बच्चों को बिल्कुल पढ़ाया नहीं जा रहा है और सिर्फ पढ़ाई के नाम पर मारा पीटा जा रहा है शिक्षक यहां मनमानी पर उतारू हो गए हैं और स्कूल संचालक मौन साध कर बैठ गए हैं इसी स्कूल में नॉन B.Ed D.Ed टीचर भी बच्चों को पढ़ा रहे हैं स्कूल की तमाम गतिविधियों की जांच की जाए शैक्षणिक स्तर जांच की जाए और स्कूलों में मारपीट बंद की जाए पढ़ाई का स्तर बेहतर किया जाए  और दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए ऐसी जन अपेक्षा है।

No comments:

Post a Comment