उपयंत्री को जल्द नही हटाया तो करेंगे धरना प्रदर्शन- सरपंच संघ - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, March 2, 2023

उपयंत्री को जल्द नही हटाया तो करेंगे धरना प्रदर्शन- सरपंच संघ



रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में बीते दिनों बीजाडांडी विकासखंड क्षेत्र के सरपंच संघ ने उपयंत्री को हटाने को लेकर लाम बंध नजर आ रहे है वही इनके द्वारा जनपद पंचायत और केन्द्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा था लेकिन आज दिनांक तक उपयंत्री को उच्च अधिकारियों ने नही हटाया है। बल्कि उसे संरक्षण दिया जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है आखिर इसके पीछे की वजय क्या यह तो उपयंत्री या फिर उसे संरक्षण देने वाले जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी ही कुछ बता सकते है।

       वही आपको बतादें जनपद पंचायत बीजाडांडी में पदस्थ उपयंत्री राजेश तौमर की कार्यगुजारी से मानिकसरा सेक्टर के सरपंच सचिव परेशान है जिसके चलते क्षेत्र की करीब एक दर्जन ग्राम पंचायतों के सरपंचो ने जनपद पंचायत सहित केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा था लेकिन आज दिनांक तक उपयंत्री राजेश तौमर को मानिकसरा सेक्टर से हटाने की जगह सबसे लापरवाह उपयंत्री अग्रवाल को चार्ज दे दिया है जिसकी वजह से सरपंचो में काफी आक्रोश है। सरपंच संघ के सदस्य चिंतलाल कोकड़िया का कहना है हम सरपंच लोग उपयंत्री तौमर से काफी परेशान है उक्त उपयंत्री कभी भी निर्माण कार्यो का समय पर दस्तावेज तैयार नही करता है जिसकी वजह से ग्राम विकास में काफी परेशानियों का सामना करना है जिसकी वजह से ग्रामीण हमारी और हमारे सचिवों की शिकवे शिकायत करतें है। साथ ही बताया उक्त उपयंत्री निर्माण कार्यो में लापरवाही करते हुए कई कार्यो का लेआउट और मूल्यांकन नही कर रहा है कहता है काम आपने मेरे समय में नही किए है जबकि हमारी ग्राम पंचायतों में जो भी निर्माण कार्य हुए है सभी इन्ही की अनुमति के बाद शुरू करें उसके बाद भी उक्त उपयंत्री लगातार निर्माण कार्यो के प्रति लापरवाही कर रहा है। अगर जल्द से जल्द उपयंत्री राजेश तौमर को हमारे सेक्टर से नही हटाया तो हम सभी सरपंच ग्राम पंचायतों में धरना प्रदर्शन करेंगे।

No comments:

Post a Comment