अगर बिना मोजे के पहनते हैं जूते तो हो जाएं सावधान! फैशन ट्रेंड सेहत पर पड़ सकता है भारी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 2, 2023

अगर बिना मोजे के पहनते हैं जूते तो हो जाएं सावधान! फैशन ट्रेंड सेहत पर पड़ सकता है भारी



आजकल के युवा फैशन ट्रेंड को बहुत फॉलो करते हैं। बॉलीवुड सेलेब्स को देखकर ज्यादातर युवा फैशन ट्रेंड को फॉलो करते हैं। आजकल जूतों के नीचे मोजे न पहनना भी फैशन बन गया है। हालांकि इस फैशन ट्रेंड की वजह से आपके शरीर को नुकसान हो सकता है। बिना मौजों के जूते पहनना खतरनाक साबित हो सकता है। इस बात का खुलासा एक शोध में हुआ है। बारिश के मौसम में कई बार पानी में भीगने के बाद जूते गिले हो जाते हैं और अगर काफी देर तक उन जूतों को पहने रहें तो भी समस्या हो सकती है।

इंफेक्शन का खतरा
एक शोध में दावा किया गया है कि बिना मोजे के जूते पहनने से पुरुषो में फंगल इंफेक्शन का खतरा काफी तेजी से बढ़ रहा है। बता दें कि एक दिन में आमतौर पर एक इंसान को 300 मिलीलीटर पसीना निकलता है। पसीने और नमी की वजह से फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ जाता है। ज्यादा पसीने और पैरो में नमी की वजह से इसके परिणाम बहुत बुरे हो सकते हैं। शोध में एक कार धोने का काम करने वाले व्यक्ति के बारे में बताया गया।अपने काम की वजह से उसके पैर पूरे समय नम रहते थे। इससे उसे फंगल इंफेक्शन हो गया। उसने कई महीने इलाज भी करवाया, तब जाकर वह पूरी तरह ठीक हो पाया।

मशहूर मॉडल को भी हुई थी परेशानी
इस तरह के फंगल इंफेक्शन का शिकार ब्रिटेन की एक मशहूर मॉडल भी हुई थी। टिनी टिम्पोका ब्रिटेन की एक मशहूर मॉडल और एक्टर हैं। उन्होंने कई मॉडलिंग स्टाइल प्राइज जीते हैं। कई बार उन्हें लंदन फैशन वीक में बिना मोजों के देखा गया। गायक गैक स्मिथ को भी यह बीमारी हुई थी।

फैशन के साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें
बता दें कि फैशन के लिए और सुंदर दिखने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, लेकिन हमेशा सबसे पहले अपने स्वास्थ्य के बारे में ध्यान देना चाहिए। स्टाइल आज के समय पर काफी मैटर करता है, इसलिए कुछ बातों को ध्यान में रखकर इस बीमारी से बचा जा सकता है। अगर ज़रूरत न हो तो बिना मोजों के जूते न पहनें। इसके अलावा जूता पहनने से पहले अपने पैर के तलवे पर antiperspirant Spray करें।

No comments:

Post a Comment