रेवांचल टाईम्स - मण्डला, मध्यप्रदेश अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नारीशक्तियों का सम्मान सरिता अग्निहोत्री डायरेक्टर सिड कान एग्रो लिमिटेड द्वारा किया गया । लगातार कई वर्षों से सरिता अग्निहोत्री महिलाओं का सम्मान करती आ रही है । समाज की नीव रूप में नारीशक्ति जो जमीनी स्तर पर अनेकों उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं और जो समाज की दशा और दिशा को बदलने का साहस रखती हैं, वह अपने क्षेत्र में कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य में संलग्न है, बिना किसी सम्मान की आशा करते हुए चाहे नर्मदा जी की सुचिता स्वच्छता का सवाल हो, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार, पर्यावरण, अध्यात्म, यज्ञ, संस्कार, समाज के प्रहरी पशु पक्षियों के लिए प्रेम, बच्चों महिलाओं वृद्धों के लिए संवेदनाएं, महिलाओं नारियों पर अत्याचार का पुरजोर विरोध, पत्रकारिता से जुड़कर समाज हितार्थ कार्य, नशा मुक्ति के अभियान में सक्रिय, कुपोषित बच्चों और महिलाओं के लिए समर्पित, रक्तदान, स्वा-सहायता समूह में, बैंक सखी, धार्मिक परिसर में अपनी सेवाओं जैसे कार्य बखूबी निभा रही है और जमीनी स्तर पर यह अपना कार्य कर रही है ।
सरिता अग्निहोत्री द्वारा अनेकों वर्षों से महिलाओं को सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है वे स्वयं उन महिलाओं से मिलती है उनके बारे में जानकारी लेती हैं और उन्हें आमंत्रित कर स्टेज में स्थान देती हैं साथ ही माइक देकर उनका डर निकालती हैं और उनका हौंसला बढ़ाती हैं। उनकी झिझक को खत्म करती हैं। सरिता अग्निहोत्री बताती हैं कि कभी-कभी माइक को पकड़ते हुए महिलाओं के हाथ कांपते हैं और महिलाओं के मुंह से शब्द नहीं निकलते वे रोने लगती हैं वे महिलाएं सम्मानित होते हुए अपने आपको देखकर खुश हो जाती हैं और उनकी आंखें भर जाती हैं । वह अपनी खुशी का इजहार बड़ी आत्मीयता के साथ करती हैं कभी-कभी वह अपनी वह बातें भी सभी के बीच में शेयर करती हैं कि किस तरह से हम पर्यावरण को, वातावरण को, अपनी मानसिकता को, हमारे संस्कार को भुलाने के नतीजे के कारण आज के परिवेश में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं । उस पर अपने विचार भी प्रस्तुत करती हैं ।
इसी श्रृंखला में श्रीमती अन्नपूर्णा तिवारी जो कि महिला बाल विकास एवं उत्कृष्ट काव्य कवित्री हैं। पत्रकार पूजा ज्योतिषी नारी शक्ति एक नई पहल संस्था संपर्क अधिकारी लगातार महिला अपराध पर कार्य कर रहीं हैं, विमला मरावी, सायीदा बेगम यह दोनों निरक्षरता से मुक्ति दिलाने का काम कर रही है । रेखा उद्दे, दीपिका अग्रवाल, प्रियंका, यह आंगनबाड़ी में काम कर रही हैं कुपोषित बच्चों महिलाओं के लिए काम कर रही हैं। सीमा तिवारी दिव्यांग बच्चों पर कार्य कर रहीं हैं । सजग प्रहरी के रूप में मधु, प्रीति अपना काम बखूबी से कर रही है । अन्नपूर्णा लाहोरिया नगर पालिका में अपने कर्तव्य निष्ठा को भलीभांति कर रही हैं। कमलेश ठाकुर, मालती, बुद्ध कुमारी, सत्या रोहरा, शशि कुशवाहा, आशा साहू यह गायत्री शक्ति पीठ से कई वर्षों से जुड़ी हुई है। अध्यात्म यज्ञ पुंसवन संस्कार को कराने में पारंगत हैं। और समाज में एक नई दिशा हेतु महिलाओं को बच्चों को क्रियान्वित कर रही हैं। ममता रजक, सियापति यादव, पुष्पलता यह महिलाएं स्व सहायता समूह से जुड़ संयोजन का काम, बैंक सखी रूप में अपना काम बहुत ही अच्छे तरीके से कर रही हैं। साथ ही नर्मदा तट पर स्वच्छता के लिए विशेष कार्य किए जा रहे हैं। ऐसी भी कई महिलाएं हैं जो कि समाज में उठी बुराइयों के प्रति पुरजोर विरोध कर रही हैं। सीता परतेती एवं सविता जीव जंतुओं के प्रति संवेदनाएं रख उन्हें पालने पहुंचने का काम कर रही हैं । सरिता अग्निहोत्री द्वारा इन सभी का अभिवादन अभिनंदन शाल श्रीफल एवं पौधे उपहार स्वरूप में तिलक वंदन करने के बाद उन्हें प्रेषित किए ।
No comments:
Post a Comment