दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड मवई में'29 मार्च 2023 दिवस बुधवार 'शासकीय महाविद्यालय मवई के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आज सारस डोली में बौद्धिक सत्र के विशेष कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों को सुसज्जित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मवई ग्राम पंचायत के एडवोकेट सरपंच एचएल धुर्वे, विशेष अतिथि के रूप में लक्ष्मीकांत पाठक मेंबर ग्राम पंचायत मवई, प्रहलाद कुमार धुर्वे, गोपाल पंद्रे ने अपने अपने वक्तव्य से छात्रों को अनुग्रहित किया। एडवोकेट सरपंच आपने बताया कि महाविद्यालय को खुलवाने के लिए आपने काफी संघर्ष किया आप ने छात्रों को वकालत से अवगत करवाने हेतु अपनी स्वयं की जीवन की घटना को बताया तथा सक्षमता से वकालत को परिभाषित किया है आपका वक्तव्य सराहनीय रहा साथ ही पाठक जी ने कॉलेज समय का अनुभव से छात्रों को अवगत कराया। महाविद्यालय परिवार से प्रो. आशीष चतुर्वेदी डॉ अर्चना डेनियल की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीष सिंह ने किया तथा आभार प्रकट डॉ सत्यनारायण मालवीय ने किया।
Thursday, March 30, 2023

बौद्धिक सत्र में सम्मिलित हुए एडवोकेट सरपंच..
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment