बौद्धिक सत्र में सम्मिलित हुए एडवोकेट सरपंच.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 30, 2023

बौद्धिक सत्र में सम्मिलित हुए एडवोकेट सरपंच..



दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड मवई में'29 मार्च 2023 दिवस बुधवार 'शासकीय महाविद्यालय मवई के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आज सारस डोली में बौद्धिक सत्र के विशेष कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों को सुसज्जित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मवई ग्राम पंचायत के एडवोकेट सरपंच एचएल धुर्वे, विशेष अतिथि के रूप में लक्ष्मीकांत पाठक मेंबर ग्राम पंचायत मवई, प्रहलाद कुमार धुर्वे, गोपाल पंद्रे ने अपने अपने वक्तव्य से छात्रों को अनुग्रहित किया। एडवोकेट सरपंच आपने बताया कि महाविद्यालय को खुलवाने के लिए आपने काफी संघर्ष किया आप ने छात्रों को वकालत से अवगत करवाने हेतु अपनी स्वयं की जीवन की घटना को बताया तथा सक्षमता से वकालत को परिभाषित किया है आपका वक्तव्य सराहनीय रहा साथ ही पाठक जी ने कॉलेज समय का अनुभव से छात्रों को अवगत कराया। महाविद्यालय परिवार से प्रो. आशीष चतुर्वेदी डॉ अर्चना डेनियल की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीष सिंह ने किया तथा आभार प्रकट डॉ सत्यनारायण मालवीय ने किया।

No comments:

Post a Comment