मंडला नेशनल हाइवे तीस के किनारे बेहोशी की हालात में मिले तड़फते मिले छत्तीसगढ़ के युवक और युवती... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 30, 2023

मंडला नेशनल हाइवे तीस के किनारे बेहोशी की हालात में मिले तड़फते मिले छत्तीसगढ़ के युवक और युवती...



दैनिक रेवांचल टाइम्स -  मण्डला जबलपुर - रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग तीस जो कि  मंडला से गुजरता है। वही कटरा बाईपास के पास एक युवक युवती सड़क किनारे तड़फते हालात में मिले हाईवे में आवागमन करने वालो नर देखा कि सड़क के किनारे ही एक युवक और युवती पड़े हुए तो रुक कर जानकारी ली गई और मंडला पुलिस के साथ साथ डायल 100 कि मदद से इन्हें गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया।

        वही जानकारी के अनुसार दोनों ने जहर का सेवन किया हुआ था जिस कारण बेहोशी की हालत में सड़क के किनारे पड़े हुए पाए गए। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना डायल हंड्रेड 100 को दी गई। डायल 100 द्वारा उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उनको प्राथमिक उपचार दिया गया। युवती का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है जबकि युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है। वही पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि यह दोनों छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रहने वाले हैं जो काम के लिए सूरत जा रहे थे। इस दौरान इनका अपने परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उन्होंने जहर खा लिया। फिलहाल युवक-युवती बयान देने की स्थिति में नहीं है जब वह पूरी तरह से होश में होंगे तभी इस पूरे मामले से पर्दा उठ सकेगा।


No comments:

Post a Comment