पेयजल की समस्या के निराकरण को दें सर्वोच्च प्राथमिकता - हर्षिका सिंह समय-सीमा बैठक संपन्न - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, March 6, 2023

पेयजल की समस्या के निराकरण को दें सर्वोच्च प्राथमिकता - हर्षिका सिंह समय-सीमा बैठक संपन्न

मण्डला 6 मार्च 2023


                योजना भवन में नियमित समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जल-जीवन मिशन की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मिशन के कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करें। आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए वाटर सोर्स, पेयजल समस्या सहित अन्य तकनीकि विषयों का परीक्षण करें तथा समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से दूर करें। उन्होंने जिलाधिकारियों से जल-जीवन मिशन के निरीक्षण के दौरान पाई जाने वाली कमियों पर विस्तार से रिपोर्ट ली तथा ईईपीएचई सहित विभागीय अमले को उक्त कमियों के निराकरण के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले कॉन्ट्रेक्टर्स को ब्लेक लिस्टेड किया जाए। उन्होंने मिशन के कार्यों से संबंधित अन्य विभागों को भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकायों में भी पेयजल व्यवस्था के संबंध में नगरपालिका अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने सभी सीईओ जनपदों को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में अतिरिक्त कुओं की आवश्यकता है इसकी जानकारी तत्काल जिला प्रशासन को दें। बैठक में एडीएम मीना मसराम, जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड सहित सभी एसडीएम, एसीईओ श्री मरावी सहित जिलाधिकारी एवं संबंधित उपस्थित थे।

 

निम्न संतुष्टि प्रतिशत वाले विभागों पर सख्ती

 

                कलेक्टर हर्षिका सिंह ने समय-सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा की। उन्होंने लम्बित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए लगातार निम्न प्रदर्शन करने वाले विभागों को प्रदर्शन सुधारने के सख्त निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने डी श्रेणीके विभागों के अधिकारियों से जवाब मांगे। उन्होंने उद्योग विभाग, वन, ओबीसी सहित डी श्रेणी के विभागों पर नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर ने कहा कि शिकायत निवारण में संतुष्टि का कम प्रतिशत रैंकिंग को प्रभावित करता है, ऐसे में सभी जिलाधिकारी संतुष्टि के साथ शिकायत निवारण को प्राथमिकता दें तथा रैंकिंग को बेहतर करें।

 

नजूल नवीनीकरण कार्य 31 तक

 

                कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि नजूल नवीनीकरण का कार्य 31 मार्च तक करें। उन्होंने जिलेवासियों से भी आग्रह किया है कि कलेक्ट्रेट नजूल शाखा में संपर्क करते हुए नजूल नवीनीकरण से संबंधित कार्यों को पूरा करें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वामित्व योजना का कार्य भी 31 मार्च तक पूरा करें। उन्होंने योजना के तहत सर्वे, ग्राउंड ट्रूथिंग, प्रकाशन सहित अन्य विषयों की जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि आगामी पर्व-त्यौहारों के मद्देनजर राजस्व अधिकारियों को अवकाश न दें। साथ ही अपने क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने प्रभावी समन्वय रखें। कलेक्टर ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की पंचायतों में योजनाओं के लाभ देने के लिए विभागवार कार्ययोजना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अपने-अपने विभागों से जुड़े हितग्राही एवं कार्य चिन्हित करें।

 

फोर्टिफाईड चावल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक

 

                कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिला खाद्य अधिकारी से बैठक में पीडीएस वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अन्न उत्सव के दौरान अधिक से अधिक राशन वितरण सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर ने डीएसओ को निर्देशित किया कि फोर्टिफाईड चावल के गुणों के बारे में अपने मैदानी अमले के माध्यम से लोगों को जानकारी दें। उन्होंने बताया कि सीएमएचओ एवं डीएसओ संयुक्त रूप से फोर्टिफाईड चावल के गुणों के बारे में मैदानी अमले के माध्यम से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराएं। साथ ही जेएसओ भी मैदानी भ्रमण के दौरान लोगों को फोर्टिफाईड चावल के बारे में बताते हुए उनकी भ्रांतियां दूर करें। बैठक में सीएम राईज स्कूल, प्रधानमंत्री आवास, जनसुनवाई शिकायतों के निराकरण सहित अन्य विषयों की समीक्षा की गई।

 

लाड़ली बहना योजना के कार्य प्रभावी रूप से करें

 

                श्रीमती सिंह ने बैठक के अंत में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत आयोजित की जा रही कार्यशालाओं, सेमीनार की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मैदानी अमले को योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां सटीक रूप से प्रदान करें। सभी एसडीएम, सीईओ जनपद एवं सीएमओ नगरपालिका अपने क्षेत्रों के मैदानी अमले को सक्रिय करें तथा योजना के अंतर्गत फॉर्म भरवाने की कार्यवाही प्रारंभ करें। उन्होंने पात्र महिलाओं के आधार अपडेशन, समग्र आईडी तथा बैंक खातों को आवश्यक रूप से लिंक कराने के संबंध में चर्चा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने योजना के बारे में मैदानी स्तर पर लगातार प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए।

 

ज्ञानदान के तहत दान की गई किताबें

 

                कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार गरीब एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को किताबें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ज्ञानदान अभियान प्रारंभ किया गया है। समय-सीमा बैठक में उपस्थित हुए सभी अधिकारियों ने योजना भवन के बाहर रखे ड्रॉपबॉक्स में किताबें दान की। इस दौरान अधिकारियों ने अलग-अलग विषयों की किताबें, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी किताबें दान की। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिलेवासियों से भी अपील की है कि ज्ञानदान अभियान के तहत जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद के लिए किताबें एवं अन्य अध्ययन सामग्री दान करने आगे आएं।

No comments:

Post a Comment