हम फाउंडेशन संगठन ने वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को गुलाल लगाकर मनाई होली - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, March 12, 2023

हम फाउंडेशन संगठन ने वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को गुलाल लगाकर मनाई होली




रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले होली के पर्व पर हम फाउंडेशन भारत जिला इकाई मण्डला द्वारा रपटा घाट स्थित वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धजनों के साथ होली का त्यौहार मनाया । वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों को हम फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने गुलाल लगाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। संगठन द्वारा यहां आश्रम में अपने परिजनों से दूर रह रहे वृ़द्धजनों के साथ होली मनाई तो वह भाव-विभोर हो गए। उनकी आंखों में प्रेम के आंसू छलक उठे। इस बीच संगठन के संरक्षक बी के राय, प्रचार प्रसार मंत्री अखिलेश सोनी, पूर्व संरक्षक संगीता मरावी, महामंत्री पूजा ज्योतिषी, संस्कृति शाखा अध्यक्ष नाहिद तबस्सुम, दुर्गावती शाखा अध्यक्ष सरिता गौर, अंजना ज्योतिषी, राधिका सोनी, दीपक जाट सहित समस्त सदस्यों ने वृद्धाश्रम में होली मनाई।

No comments:

Post a Comment