आईटीआई में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला आज - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, March 12, 2023

आईटीआई में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला आज



 

मण्डला 12 मार्च 2023

                शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मंडला में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन 13 मार्च 2023 को प्रातः 10 बजे किया गया है। मेले में 10वी, 12वी, आईटीआई डिप्लोमा एवं स्नातक उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष एवं कंपनी के मापदंड के अनुसार हो। स्टाइपेण्ड शासन एवं कंपनी के नियमानुसार स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।

                मेले में भाग लेने के लिए लिंक https://forms.gle/nwHQJC4TnskPrj1x5 पर अपना रजिस्ट्रेशन कर आयोजन के दिन उक्त स्थान पर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा, सीवी, रिज्यूम सहित 13 मार्च 2023 को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती, अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तों अनुसार की जाएगी। प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

No comments:

Post a Comment