रेवाचंल टाईम्स - मण्ड़ला जिले के अंतर्गत आने वाली नगर पालिका परिषद नैनपुर के द्वारा नगर के मुख्य चौराहों पर लगवाऍं गए कैमरे फिर बंद पड़े है शहर में चोरीया दुर्घटना और घटनाओं की आशंका हमेशा बनी हुई रहती है। इस बीच में नगर के सारे कैमरो का बंद होने से किसी भी दुर्घटना में इन कैमरों से मदद नहीं मिल पाएगी नगर पालिका के द्वारा इन कैमरो को लगवाने का लाखों रूपयो का व्यय किया गया है जिसमें अधिकारियों एवं पदाधिकारियों का जमकर फायदा हुआ परन्तु आम जनता को इन कैमरेां से लाभ नही मिल पा रहा है । इन कैमरों का बार बार खराब होना और सुधरवाने के नाम पर बार बार भुगतान होना नगर के जागरूक नागरिकों का संदेह करना स्वाभाविक है । आखिर यह कैमरे सुधरवाने के बाद फिर क्यों बार बार बंद हो जाते हैं जानकारी मिली है कि पूर्व में मेंटेनेंस में नगर पालिका से भुगतान भी किया गया है अगर यह कैमरे की क्वालिटी घटिया है तो इनकी रुकी हुई पेमेंट का भुगतान नहीं किया जाना था सबंधित कम्पनी ठेकेदार से नये कैमरे लगवाना चाहिए था । कुछ समय पूर्व में भी इन कैमरों को सुधारा गया है यह कैमरा नगर में सुरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण यंत्र है या नगर की तीसरी ऑंख कहे जिससे समय-समय पर नागरिको एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा मदद ली जाती रही है नगर में घटना किसी के साथ बता कर नहीं आती अगर कोई घटना और दुर्घटना घटती है तो इन कैमरों का बंद होने से लोगों में नगर पालिका और सुरक्षा के प्रति एक गलत संदेश जाएगा ।
इनका कहना....
इसके पहले भी हमारे द्वारा कैमरे सुधरवाऍं गए हैं। इसे जल्द ही सुधारा जाएगा और इसका मेंटेनेंस पुलिस थाना के सुपुर्द किए जाने का प्रस्ताव दिया जाएगा ।
राजाराम वरठे
मुख्य नगरपालिका अधिकारी नैनपुर।
No comments:
Post a Comment