रेवांचल टाइम्स: मध्यप्रदेश, वर्तमान में चल रही माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वी में गड़बड़ी का एक मामला सामने आया है।
कक्षा 10वी मंडल की परीक्षा में 7 मार्च को सामाजिक विज्ञान का पेपर था जिसे पढ़कर पहले तो छात्र/छात्राओं ने निराशा जताई वही परीक्षा के बाद जब विषय शिक्षकों ने प्रश्नपत्र देखा तो मंडल की गड़बड़ी सामने दिखाई दी जिससे शिक्षकों व बच्चों का मन रोष से भर गया।विदित हो कि सामाजिक विज्ञान के प्रश्नपत्र में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा छात्र/छात्राओं को अध्यापन करने हेतु उपलब्ध कराई गई सामाजिक विज्ञान की प्रश्न बैंक(2022-23) के ब्लू प्रिंट का पालन नही किया गया।सामाजिक विज्ञान विषय मे राजनीति विज्ञान के अध्याय 4 के राजनीतिक दल नामक अध्याय से 4 अंक का एक प्रश्न पूछा जाना था किंतु एक भी प्रश्न नही पूछा गया जबकि समकालिक भारत (भूगोल) के अध्याय 5 खनिज और ऊर्जा संसाधन से 4 अंक का प्रश्न/मानचित्र आना था किंतु इस अध्याय से 8 अंक के प्रश्न पूछे गए।साथ ही मानचित्र में जल संसाधन अध्याय 3 का प्रश्न नर्मदा नदी का अंकन पूछा गया था जबकि ब्लू प्रिंट के अनुसार 1 अंक के वस्तुनिष्ठ में पूछा जाना था।
वही शिक्षकों का कहना है कि हम छात्र/छात्राओं को वर्ष भर ब्लू प्रिंट के अनुसार पढ़ने का बोलते है किंतु जब ब्लू प्रिंट का पालन नही होता तो बच्चों की नजरों में झूठे साबित हो जाते है वही दूसरी तरफ शास.उच्च.माध्य. विद्यालय अरी के कक्षा 10वी के छात्र अर्पित जायसवाल, कु.आर्ची पटले, गौरव पारधी आदि के बताया कि सामाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र द्विभाषी होने के साथ साथ बहुत कठिन था जिसमे हिंदी अनुवाद भी बच्चों के कक्षा 10वी के स्तर के अनुरूप नही था।
शिक्षकों बच्चों और पालकों ने सम्बंधित अधिकारियों से इस दिशा में संज्ञान लेने का अनुरोध किया है तथा ब्लू प्रिंट का पालन नही होने पर छात्र हित में बोनस अंक दिए जाने की मांग की गई हैं।
No comments:
Post a Comment