रेवांचल टाइम्स बिछिया - ग्राम औरई मै अपने ससुराल में रह रहे आरोपी मंगल सिंह उर्फ भगल सिंह मरावी ने अपने ससुर भानसाय सरोते एवंम इसकी पत्नि अंमाबाई निवासी ग्राम औरई थाना बिछिया को दिनांक 7-8 मार्च की दरमियानी रात गाली गुप्तार करने की बात पर से मोटी फटी हुई लकड़ी से मारपीट कर हत्या कर भाग गया था प्रार्थीया यशोदाबाई की रिपोर्ट पर थाना बिछिया में दिनांक 08 /03 / 2023 को अपराध क्रमांक 97/23 धारा 302 ताहि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था आरोपी घटना दिनांक समय से ही फरार था
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला ने मामले की गंभीरता देखते हुए थाना प्रभारी बिछिया को आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु विशेष निर्देश दिए थे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर एसडीओपी बिछिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिछिया द्वारा थाने से विशेष टीम का गठन कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु हर संभव प्रयास किए
आरोपी घटना दिनांक समय से फरार था टीम द्वारा लगातार अथक प्रयास करते हुए ग्राम कटंगी के जंगल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया,
कारवाही में थाना प्रभारी बिछिया खेमसिंह पेंद्रो ,उपनिरीक्षक रामटेकर, अरविंद पटेल ,प्रधान आरक्षक जय पांडे ,आरक्षक अरविंद बर्मन ,पलाश पटेल ,हेमंत शिव, रजनीकांत, किशन, की विशेष भूमिका रही
No comments:
Post a Comment