रेवांचल टाईम्स - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई नैनपुर दिनांक 1 मार्च 2023 से नगर मंत्री प्रवीण (छोटे) ठाकुर के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है। जिस कड़ी में दिनांक 06 मार्च को जब विद्यार्थी परिषद ने जिले के सांसद एवं विधायक का पुतला दहन की घोषणा की तब 06 मार्च को विधायक धरना स्थल पर पहुँचे एवं उच्च शिक्षा मंत्री जी से बात की, मंत्री जी ने कहा की बैठे रहने दो बच्चे को 4 दिन और भूख हड़ताल पर ओर मुख्यमंत्री जी से बात करते हैं। जिस बात के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया।
वही विधायक महोदय द्वारा विद्यार्थी परिषद से कहा गया कि आपकी यह मांग अगले विधानसभा सत्र में रखी जाएगी जिस हेतु आगे की प्रक्रिया के लिए 1 माह का समय मांगा गया। जिसे देखते हुए विद्यार्थी परिषद द्वारा विधायक महोदय को 1 माह का समय और दिया गया एवं अनिश्चितकालीन धरना दिनांक 30 अप्रैल तक स्थगित किया है।
No comments:
Post a Comment