रेवांचल टाईम्स, - आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी,में पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली से नाराज प्रदेश के मुखिया ने उन्हें तत्काल पुलिस अधीक्षक के पद हटा दिया है। और उनकी जगह में श्री संजीव सिन्हा को डिंडौरी जिला की कमान सौपी है।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों डिंडोरी में मिशनरी स्कूल के छात्रावास में हुई एक दुखद घटना और पुलिस की मिली से बेहद नाराज थे सीएम, चौहान ने आज इस घटना पर निर्णय लेते हुए डिंडोरी एसपी संजय सिंह को हटा दें का एक्शन लिया है।
वही उनकी जगह में भारतीय पुलिस सेवा (ड़ी ड़ी - 96) श्री संजीव सिन्हा को पुलिस अधीक्षक जिला डिंडोरी की कमान सौपी है वर्तमान में इनकी पदस्थापना सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल में है।
No comments:
Post a Comment