बाजार नीलामी में अनिमित्ता बाजार ठेके को निरस्त कर फिर से नीलामी किये जाने एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, March 24, 2023

बाजार नीलामी में अनिमित्ता बाजार ठेके को निरस्त कर फिर से नीलामी किये जाने एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग...





रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के जनपद पंचायत नैनपुर के ग्राम पंचायत टाटरी का एक मामला सामने आया है बाजार नीलामी में आए ठेकेदारों द्वारा बताया गया कि दिनांक 20/03/2023 को बाजार नीलामी कर ठेके मैं दिए जाने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा सूचना जारी किया गया था जो कुछ कारणवश पंचायत द्वारा बाजार नीलामी रोक कर स्थगित कर दी गई थी फिर दिनांक 23/03/2023 शासकीय अवकाश के दिन को द्वितीय सूचना निकालकर गोपनीय तरीके से बाजार का ठेका ठेकेदार को दे दिया गया और जल्द से जल्द बाजार ठेका की कार्यवाही कर पंचायत को बंद कर दिया गया जहाँ जनपद सदस्य व पूर्व में आए ठेकेदारों द्वारा बताया गया कि जनपद सदस्य को भी बिना सूचना दिए 23/03/2923 को बाजार नीलामी कर दी गई और बाजार नीलामी में आए ठेकेदारों द्वारा बताया गया की वर्तमान में भी इसी ठेकेदार को बाजार का ठेका दिया गया था और एक ही ठेकेदार को बार-बार बाजार का ठेका दिया जा रहा इसके पीछे क्या कारण है कुछ ठेकेदार का मांग है कि शासकीय अवकाश के दिन बाजार नीलामी की गई है और पूर्व में आए ठेकेदारों को कोई सूचना या जानकारी नहीं दी गई इस बाजार नीलामी में जांच कराई जाए और बाजार ठेके को निरस्त कर फिर से नीलामी किया जाए एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए

No comments:

Post a Comment