विकासखंड स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, March 24, 2023

विकासखंड स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...



रेवांचल टाईम्स - मंडला भुआ बिछिया मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के दिशा निर्देश और जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंडला के मार्गदर्शन में 23 मार्च 2023 को विकासखंड स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भुआ बिछिया के बीआरसी कार्यालय खेल मैदान में आयोजित किया गया । इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में हरे सिंह वलके वरिष्ट अध्यापक, बलवीर सिंह मरावी शिक्षक, बलवीर सिंह जाट , विजय सिंह ठाकुर,भगत सिंह चिचाम, डी एस उइके, बिछिया विकासखंड प्रशिक्षक श्री सतीश कुमार ताराम , एन.एस. एस. वॉलिंटियर उजर सिंह मरकाम, जोहान सिंह पंद्रे, प्रेम सिंह मरकाम, दलपत सिंह धुर्वे क्षेत्र के पूर्व खिलाड़ी खेलप्रेमी श्रवण धुर्वे जी एवं पीजी कॉलेज के छात्र छात्रा उपस्थित हुए ।  


इस प्रतियोगिता में कई स्कूली और कॉलेज छात्राएं , महिलाओं व क्षेत्रवासियों ने हिस्सा लिया जिसमें बिछिया की टीम विजेता, सिझोरा की टीम उपविजेता और बिछिया जनतीपुर  की टीम तृतीय स्थान पर रही जिसके बाद सभी विजेता एवं भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।  अंत में कार्यक्रम के आयोजक श्री सतीश कुमार ताराम पीटीआई द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया ।

No comments:

Post a Comment