दैनिक रेवांचल टाइम्स सिवनी-- शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में डाॅ मनोज बात्री के निवास पर नमन करते हुए वीरो को याद किया वीरो रूप में विख्यात समाजसेवी और शहीद के उल्लेखनीय है जिला सिवनी के शहीद हुए वीरों के परिवार
जनों को बड़े सम्मान और आदर से याद किया गया
इस अवसर पर रक्तदान एवं जागरूकता शिविर का आयोजन, प्लॉगिंग /श्रमदान, नशा/शराब छोड़ने के लिये जागरूकता अभियान, सर्वधर्म प्रार्थना,
पौधरोपण, संविधान में उल्लेखित मूल कर्तव्यों करने के लिये शपथ दिलाई
जहाँ संविधान के मूल्यों और देशभक्ति के लिए जागरूक किया जायेगा।
गतिविधियों को अंजाम दिया जायेगा। भविष्य में कार्य शिक्षा,पर्यावरण, रक्तदान, स्वच्छता, शराब बंदी आदि के क्षेत्र में किया जायेगा।
शहादत दिवस समारोह पर उपस्थित रहे डॉ मनोज बात्री, महेश चौरसिया, विनोद दुबे , नरेन्द्र सोनी, छब्बी लाल कमलेशिया, जयकुमार डेहलिया, विनय कुमार सनोडिया, महेश कटरे, कमलेश अहिरवार
No comments:
Post a Comment