"नागपुर ने पुणे को हराकर जीता फाइनल मुकाबला" - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, March 22, 2023

"नागपुर ने पुणे को हराकर जीता फाइनल मुकाबला"



"ऑल इंडिया ओपन महिला वालीबॉल के दूसरे सीजन की पुनः नागपुर टीम रही विजेता"


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड भुआ बिछिया की ग्राम पंचायत सिझौरा ऑल इंडिया ओपन महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस अतिथि के रूप में केंद्रीय इस्पात एव ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ,नीरज मरकाम भाजपा जिला महामंत्री मंडला, सर्जना यादव आईएएस( एस.डी. एम.बिछिया) शामिल हुई । सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय किया । परिचय उपरांत उपस्तिथ अतिथियों ने आगरा एवं पुणे के बीच हुए लीग मैच का शुभारंभ किया। जिसमें पुणे ने आगरा को दोनों सेट हरा दिए ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फग्गन सिंह कुलस्ते ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मातृ शक्तिओ को समर्पित यह कार्यक्रम निश्चित ही हमारे जिले की महिला प्रतिभागियों को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा।उन्होंने आयोजन समिति के अध्यक्ष  वीरेंद्र अग्निहोत्री एवं उनकी टीम को बधाई दी।


इस ओपन महिला ऑल इंडिया वॉलीबाल प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यो की 7 महिला टीमो ने भाग लिया। द्वितीय दिवस में सुपर लीग के 10 मैच खेले गए।जसमे नागपुर एवं पुणे ने सभी टीमो को हराकर फाइनल मुकाबले के लिए सबसे अधिक अंक अर्जित किये वही आगरा की टीम ने तीसरे स्थान के ईनाम में अपना स्थान बना लिया। 


तृतीय दिवस फाइनल मैच नागपुर एवं पुणे के बीच खेला गया।जिसमे अतिथि के रूप में संजय कुशराम अध्यक्ष जिलापंचायत मंडला,नीरज मरकाम भाजपा जिला महामंत्री मंडला शामिल हुए। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय कर फाइनल मैच प्रारम्भ कराया। दोनों ही टीमो के बीच बहुत ही कसमकस का मैच रहा।दोनों टीमो ने एक-एक सेट जीतकर बराबर की स्तिथि बना ली। जिसमे पुनः तृतीय सेट दोनों टीमो के बीच खेला गया जिसमें नागपुर ने पुणे को तृतीय सेट हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया । नागपुर टीम ने ऑल इंडिया ओपन महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता के द्वितीय सीजन की पुनः विनर टीम बनी। फाइनल मैच विजेता टीम नागपुर को 31000 हजार की नगद राशि के  साथ कप,उपविजेता टीम पुणे को 21000 हजार की राशि के साथ कप एवं तृतीय स्थान में रही आगरा टीम को 11000 हजार की राशि के साथ कप अतिथियों ने प्रदान किया। साथ ही बेस्ट ऑफ सिक्स खिलाड़ियों में बेस्ट आलराउंडर का खिताब कप जयश्री ठाकरे नागपुर,बेस्ट डिफेंसर कप कोमल पुणे,बेस्ट बूस्टर कप विजया नागपुर,बेस्ट लिब्रो कप प्रमीला को मिला।कार्यक्रम में संजय कुशराम अध्यक्ष जिलापंचायत मंडला ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में हम सभी खेल को बढ़ावा देने लगातार प्रयासरत है । नीरज मरकाम भाजपा जिला महामंत्री ने कहा कि इस प्रतियोगित से निश्चित ही हमारे जिले की महिला प्रतिभाओ को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आयोजक समिति को बधाई दी।अंत मे वॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र अग्निहोत्री ने सभी का आभार प्रगट किया।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन बलराम पुरी गोस्वामी,प्रह्लाद साहू,अशोक वाजपेई ने किया।सफल मैचों का संचालन क्रीड़ा प्रभारी राकेश क्रान्त ने करवाया।


बारिश ने रुकावट उत्पन्न की लेकिन हौसलों ने मैच नही रुकने दिया

द्वितीय और तृतीय दिवस बारिश के कारण कई बार रुकावट उत्पन्न हुई लेकिन आयोजक समिति और खिलाड़ियों के उत्साह और हौसलों से सभी मैच विधिवत संपन्न हुए । बारिश के कारण मैदान के आसपास के पूरे भाग को विशेष रूप से कवर कर सुरक्षित कर लिया गया था और आसपास पुनः मैदान के खेल अनुकूल बनाने में आयोजक समिति के सदस्यों ने कई बार मेहनत की और मैच को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया । 


प्रतियोगिता के सफल आयोजन की ये रहे धुरी

वीरेंद्र अग्निहोत्री

 अध्यक्ष वॉलीबाल एसोसिएशन मंडला,पुन्नू यादव,ज्ञानेंद्र शुक्ला उपाध्यक्ष द्विय,डी. एस. उइके,राकेश क्रान्त,प्रह्लाद साहू,संतोष साहू,कैलास डेहरिया,प्रशांत सैयाम,अर्पित राजपूत,जमादार धुर्वे,बलबीर मरावी,सतीश ताराम, संदीप वल्के,तिलोक मरावी,शुभम नंदा,मंगल दास टांडिया,रमेश आयाम,डेविड विश्वकर्मा, के साथ समस्त समिति सदस्य शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment