मण्डला 18 मार्च 2023
कृषि विज्ञान केन्द्र
मण्डला में केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के उद्घाटन अवसर पर केन्द्र में ‘‘प्राकृतिक खेती
से अन्न की खेती: एक अवसर‘‘ विषय पर प्रशिक्षण
आयोजित किया गया। इस दौरान केन्द्रीय कृषि मंत्री के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
नई दिल्ली के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। नई दिल्ली में आयोजित
सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री अन्न की खेती
बढ़ावा देने पर जोर दिया और कहा कि श्री अन्न उगाने वाले अधिकांश छोटे किसान हैं।
श्री अन्न को बढ़ावा मिलने से छोटे किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। साथ ही
इसे ज्यादा से ज्यादा भोजन में शामिल करने से स्वास्थ्य भी अच्छा होगा। ‘‘प्राकृतिक खेती से श्री अन्न की खेती: एक अवसर‘‘ विषय पर
प्रशिक्षण के दौरान डॉ. आर.पी. अहिरवार ने प्राकृतिक खेती के विभिन्न घटकों के
बारे में विस्तार से चर्चा की। श्री अन्न की प्राकृतिक खेती के माध्यम से खेती
करने की तकनीक पर व्याख्यान दिया। केन्द्र के पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. प्रणय भारती
ने प्राकृतिक खेती प्रमुख घटकों देशी गाय के गोबर एवं गौमूत्र की विशेषताओं एवं
उपयोगिता पर विस्तार से बताया। केन्द्र की खाद्य विशेषज्ञ कु. केतकी धूमकेती ने
श्री अन्न के प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन तथा श्री अन्न से बनने वाले विभिन्न
खाद्य उत्पादों के बारे में कृषकों को व्याख्यान दिया। उक्त कार्यक्रम में कृषि
विभाग मण्डला की उपसंचालक डॉ. मधुअली, परियोजना संचालक
आत्मा आर.डी. जाटव, सहायक संचालक कृषि
डी.के. बारस्कर, माया, अम्बूलकर सहित
अन्य अधिकारी कर्मचारी, कृषक एवं महाविद्यालय के
छात्र-छात्रायें भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment