केवलारी पीएचई के एसडीओ की बड़ी लापरवाही खैररंजी सरपंच ने मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते से कि लिखित शिकायत..… - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, March 7, 2023

केवलारी पीएचई के एसडीओ की बड़ी लापरवाही खैररंजी सरपंच ने मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते से कि लिखित शिकायत..…



दैनिक रेवांचल टाइम्स सिवनी - सिवनी जिला के विकासखंड केवलारी के अंतर्गत आनेवाले ग्राम पंचायत खैररंजी का मामला है।पीएचई विभाग के एसडीओ की बड़ी लापरवाही के कारण ग्राम पंचायत  खैररंजी के सरपंच सरदार सिंह पन्द्रे  ने इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को अवगत कराया पेयजल की समस्या ग्राम खैररंजी में भारी संकट के रूप में दिखाई पड़ती है जबकि ठेकेदार द्वारा सभी सामग्री नल जल हेतु ला ली गई है परंतु अधिकारियों के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस संबंध में ग्राम पंचायत खैरलांजी सरपंच मंत्री जी से भेंट कर सारी समस्या की जानकारी देते हुए ।जल्द से जल्द समस्या से निपटने की बात कही  इस हेतु मंत्री जी ने पूर्ण आश्वासन के साथ सरपंच को संतुष्ट किया की जल्दी  आपके गांव की पानी की व्यवस्था को दूर की जाएगी।

No comments:

Post a Comment