आदतन अपराधियों पर अंजनिया पुलिस ने कसी नकेल 67 आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, March 22, 2023

आदतन अपराधियों पर अंजनिया पुलिस ने कसी नकेल 67 आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

 


दैनिक रेवांचल टाइम्स - ।अंजनियां पुलिस द्वारा गुंडे,बदमाशों,मनचलों व आदतन अपराधियों पर कार्रवाई की गई है।बताया जाता है कि लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 6 पुरूष रघुनाथ विश्वकर्मा,केशव उईके,नीलू उर्फ नीलेश उईके,संतू वंशकार,जुगलकिशोर,उमराव साहू तथा 1महिला लक्ष्मी साहू कुल 7 आरोपियों के विरूद्ध धारा 110 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बाद पुलिस की नजर बाउंड ओवर(कानूनी चेतावनी) की अवहेलना करनें वालों पर है।चौकी प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत नें बताया कि बीते माह में 67 लोगों पर धारा 107, धारा 116 तथा धारा 110 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई,शराब पीकर वाहन चलानें एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करनें वाले 69 लोगों पर एवं आबकारी अधिनियम के तहत 26 लोगों पर कार्रवाई की गई है।राजपूत नें बताया कि आदतन अपराधियों के आपराधिक आचरण को नियंत्रित करनें,सदाचार तथा परिशांति बनाए रखनें के लिए पहले उन्हें बाउंड ओवर कराया जाएगा। फिर उनके अपराध करनें पर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।


सुधर जाएं वरना जाएंगे जेल-

चौकी प्रभारी जसवंत सिंह नें बताया कि चौकी क्षेत्र के आदतन अपराधियों,बदमाशों,मनचलों,पुरानें जिला बदर पर खास नजर रखी जा रही है।आदतन अपराधियों को अंतिम बाउंड ओवर की प्रक्रिया के बाद यदि कोई अपराधी नियत अवधि में फिर कोई अपराध करता है तो सीआरपीसी की धारा 122 के प्रावधानों के तहत जमानत जब्त कर इश्तगाशा न्यायालय में पेश किया जाएगा।पुलिस नें अपराधियों को कहा है कि वे अपना आचरण सुधार लें अन्यथा सलाखों के पीछे होंगे।

No comments:

Post a Comment