ब्रेकिंग न्यूज़..... नेशनल हाईवे 30, नगर में बिछिया में हुआ भीषण हादसा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, March 27, 2023

ब्रेकिंग न्यूज़..... नेशनल हाईवे 30, नगर में बिछिया में हुआ भीषण हादसा




रेवांचल टाइम्स बिछिया - नेशनल हाईवे 30 नगर बिछिया में भीषण हादसा हुआ है जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए है और करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल है खबर आ रही है यह हादसा ओवर लॉड ट्रक से हुआ है बताया जा रहा है ट्रक बहुत ही स्पीड में था ड्राइवर लापरवाही के चलते ट्रक ने आर्मी के गाड़ी और सड़क किनारे खड़े ऑटो मोटरसाइकिलो को रोंधते हुए निकल गया। इस भीषण हादसा में आर्मी के जवानो की भी  गंभीर रूप से घायल होने की खबर आ रही है। जिन्हे प्राथमिक उपचार हेतु बिछिया समुदियक स्वस्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है। जो गंभीर रूप से घायल है उन्हे जिला अस्पताल मंडला रेफर किया गया। इस भीषण हदासा को देखकर साथनीय लोगो में काफी डर का माहौल है। वही जेसे ही स्थानीय प्रशासन को इस दुर्घटना सूचना मिली प्रशासन मौके पर मौजूद है


No comments:

Post a Comment