23 को यूथ महापंचायत, जिला स्तरीय कार्यक्रम डाईट में कलेक्टर ने ली समय-सीमा बैठक - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, March 21, 2023

23 को यूथ महापंचायत, जिला स्तरीय कार्यक्रम डाईट में कलेक्टर ने ली समय-सीमा बैठक



मण्डला 21 मार्च 2023

                 23 मार्च को यूथ महापंचायत का प्रदेश स्तरीय आयोजन भोपाल में किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में भी जिला स्तरीय यूथ महापंचायत कार्यक्रम आयोजित होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम डाईट मंडला में दोपहर 12:30 बजे से आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में जिले के खेल, शिक्षा, साहित्य, विधि एवं अन्य क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त करने वाले युवाओं का सम्मान किया जाएगा। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय कॉलेज, आईटीआई सहित शैक्षणिक संस्थाओं को निर्देशित किया कि अपने परिसर में कार्यक्रम का आयोजन करें। इस दौरान प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि युवाओं को रोजगार, ऋण एवं अन्य महत्वपूर्ण लाभ देने वाली योजनाओं की जिला स्तरीय कार्यक्रम में जानकारी दें तथा लाभार्थियों को हितलाभ भी वितरण करें।

                श्रीमती सिंह ने निर्देशित किया कि यूथ पंचायत के कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें। इसी प्रकार जन अभियान परिषद का सक्रिय सहयोग लें। एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, अंकुर कार्यक्रम के युवा प्रतिभागी भी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 17 से 35 वर्ष तक के आयु के युवाओं को कार्यक्रम में शामिल होने आमंत्रित करें। कलेक्टर ने शहरी क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए एडीएम तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला पंचायत सीईओ को नोडल नियुक्त किया है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, एडीएम मीना मसराम, सभी एसडीएम, जिलाधिकारी एवं संबंधित उपस्थित थे।

 

22 से 30 तक करें उत्सवपूर्ण आयोजन

 

                कलेक्टर ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि 22 मार्च से 30 मार्च तक योजना की जानकारी, फॉर्म भरने की प्रक्रिया तथा फॉर्म भरवाने आदि के लिए उत्सवपूर्ण आयोजन करें। इस दौरान योजना के लिए पात्र महिलाओं को मोटीवेट करें, उन्हें योजना से जुड़ी प्रत्येक जानकारी दें। नवरात्रा के दौरान आयोजित होने वाले महिला कार्यक्रमों में भी योजना से जुड़ी उपयोगी जानकारी देते हुए जरूरी दस्तावेज, ई-केवाईसी, डीबीटी, आधार लिंकेज आदि की विस्तार से जानकारी दें। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक गांव तथा शहर के वार्डों में इस प्रकार के आयोजन हों। उन्होंने कहा कि इस दौरान एनआरएलएम की दीदियों का भी सहयोग लें। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को भी आमंत्रित करें। साथ ही पेसा समिति एवं कोविडकाल के दौरान बनाई गई संकट प्रबंधन समिति के सदस्यों को भी आमंत्रित करें।

 

लगातार जारी रहेगा ई-केवाईसी कार्य

 

                कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बैठक में निर्देशित किया कि समग्र आईडी के ई-केवाईसी का कार्य लगातार जारी रखें। उन्होंने बताया कि समग्र आईडी के ई-केवाईसी का कार्य आगामी माह तक जारी रहेगा। पात्र महिलाएं अनावश्यक रूप से परेशान न हों। इसी प्रकार बैंक में भी योजना से जुड़े जरूरी कार्य आगामी दिनों में भी सतत रूप से जारी रहेंगे। कलेक्टर ने जनपदवार एवं निकायवार समग्र आईडी के ई-केवाईसी कार्य की आंकड़ेवार समीक्षा की। उन्हांेने संबंधितों को निर्देशित किया कि ई-केवाईसी के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करें। उन्होंने योजना के तहत फॉर्म वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक पात्र महिला तक योजना का फॉर्म पहुंचे एवं उसे जरूरी बिन्दुआंे पर सरल भाषा में जानकारी दें।

 

मुनादी से दें योजना की आधारभूत जानकारी

 

                कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी क्षेत्रों में स्थानीय भाषा में मुनादी के माध्यम से लाड़ली बहना योजना का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करें। इसी प्रकार योजना की पात्रता, जरूरी दस्तावेज, ई-केवाईसी की प्रक्रिया आदि के बारे में भी घर-घर तक जानकारी पहुंचाएं। उन्होंने सभी सीईओ जनपदों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी प्रसारित कराएं कि महिलाएं बैंकों में पहुंचकर अनावश्यक परेशान न हों, बैंक से जुड़े डीबीटी, आधार लिंकेज एवं अन्य जरूरी कार्य आगामी दिनों में भी किए जाएंगे। उन्होंने 25 मार्च से लाड़ली बहना योजना के ऑनलाईन फॉर्म भरने की जा रही तैयारियों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम, सीएमओ नगरपालिका एवं सीईओ जनपद इस प्रक्रिया का वर्कप्लान प्रस्तुत करें।

 

अवैध उत्खनन के प्रकरण बनाएं

 

                कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया कि अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर खनिज विभाग कड़ी नजर रखें। वाहनों की जब्ती के साथ-साथ अवैध उत्खनन के प्रकरणों को लगातार प्रस्तुत करें। उन्होंने बैठक में सभी विभागों को विद्युत देयकों के लम्बित भुगतानों को अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक डीडीओ प्राप्त बजट, आवंटन एवं सरेंडर से संबंधित जानकारी कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करंेगे। उन्हांेने पीडीएस वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि अन्न उत्सव के दौरान पीडीएस वितरण की मॉनिटरिंग करें तथा इस दौरान ज्यादा से ज्यादा वितरण सुनिश्चित करें।

 

सीएम हेल्पलाईन एवं समाधान की समीक्षा

 

                बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के सीएम हेल्पलाईन के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने विभागवार एल-1, एल-2, एल-3 तथा एल-4 पर लम्बित प्रकरणों की अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की प्रतिदिन समीक्षा करें। श्रीमती सिंह ने बैठक में कहा कि जल-जीवन मिशन के कार्य विद्युत के अभाव में प्रभावित न हों। उन्होंने खराब हेंडपंप को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल-जीवन मिशन के जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं एसडीएम उनका क्रॉस वेरिफिकेशन कराएं तथा उन्हंे तत्काल हस्तानांतरित करने की कार्यवाही करें। बैठक में सांसद एवं विधायक निधि के कार्यों की समीक्षा की गई एवं कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार समाधान कार्यक्रम पर भी चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए गए।

No comments:

Post a Comment