116 बैगा परिवारों को दिए जाएंगे दुधारू पशु कलेक्टर ने की दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम की समीक्षा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 2, 2023

116 बैगा परिवारों को दिए जाएंगे दुधारू पशु कलेक्टर ने की दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम की समीक्षा

मण्डला 2 मार्च 2023


                कलेक्टर हर्षिका सिंह ने दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए पात्र बैगा हितग्राहियों का चिन्हांकन करते हुए शतप्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना के माध्यम से विशेष पिछड़े जनजाति (बैगा) हितग्राहियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने एवं कुपोषण से मुक्ति पाने हेतु जिले के 116 बैगा परिवारों को दो-दो दूधारू पशु (गाय/भैंस बछड़े सहित) उपलब्ध कराए जाने हैं। उन्होंने कहा कि बैगा परिवारों को योजना के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराते हुए उन्हें लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।

                कलेक्टर श्रीमती सिंह ने कहा कि पशुपालन विभाग तथा आजीविका विभाग का मैदानी अमला बैगा ग्रामों का भ्रमण कर बैठक आयोजित करें तथा हितग्राहियों को योजना के उद्देश्य एवं अनुदान राशि के संबंध में विस्तार से जानकारी दें। उन्हांेने कहा कि स्व-सहायता समूह की बैगा दीदियों को भी योजना से लाभान्वित करें। कलेक्टर ने कहा कि योजना से दुग्ध उत्पादन में वृद्धि, हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता में वृद्धि, रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, कुपोषण दूर होगा तथा उच्च उत्पादक क्षमता के दुधारू पशुओं की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। श्रीमती सिंह ने कहा कि दुधारू पशुओं में वर्णित दुधारू देशी नस्ल की दो-दो गाय, भैंस जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) हितग्राहियों को प्रदाय किया जाएगा। योजना 90 प्रतिशत अनुदान एवं 10 प्रतिशत हितग्राही अंशदान पर संचालित हैं। क्रय किये गये समस्त पशुओं का बीमा कराया जाएगा। एम.पी.सी.डी.एफ के मिल्क रूट पर प्राथमिकता के आधार पर हितग्राहियों का चयन किया जाएगा। पशुपालकों को डेयरी से संबंधित प्रशिक्षण पशु प्रदाय के पूर्व दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment