रेवांचल टाईम्स - मंडला मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मंडला जिले के के विकास खण्ड बिछिया में स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों के हमले से लगभग 25 बच्चों के घायल हो जाने के संबंध में जिला प्रशासन ने अपने संज्ञान लिया है। सभी प्रभावित बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया जहां सभी को प्राथमिक उपचार देकर घर पहुँचा दिया गया।
वही जानकारी के अनुसार बिछिया के विद्या ज्योति स्कूल परिसर में कई दिनों में मधुमक्खी का छत्ता लगा था। बीते मंगलवार को इन्हीं मधुमक्खियों ने 25 बच्चों को डंक मार दिये। बच्चों ने शरीर में तेज जलन होने की शिकायत की, तो उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। बीएमओ बिछिया ने बताया कि बच्चों को कोई भी गंभीर समस्या नहीं हुई। मामले में आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, मंडला से प्रकरण की जांच कराकर बच्चोें की सुरक्षा हेतु विद्यालय परिसर में लगे मधुमक्खी के छत्ते के निवारण के संबंध में उचित कार्यवाही कर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
No comments:
Post a Comment