पानी की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत ककैया में ग्रामीणों ने पंचायत में जड़ा ताला - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, February 23, 2023

पानी की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत ककैया में ग्रामीणों ने पंचायत में जड़ा ताला


दैनिक रेवांचल टाइम्स -  अंजनिया  मंडला जिले की जनपद पंचायत बिछिया के के अंतर्गत ग्राम पंचायत ककैया में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण बैठक कर ग्राम पंचायत ककैया में  आवेश में आकर ग्रामीणों के द्वारा ताला बंद कर दिया गया ग्रामीणों के द्वारा बताया जाता है कि लगभग 6 महीने से पानी की समस्या को देखते हुए अनेकों बार  शासन-प्रशासन को आवेदन देते हो गए हैं पीएचई विभाग भूखे की भी बताया गया कि ग्राम ककैया में  लगभग 6 महीने से पानी की समस्या बनी हुई है लेकिन पीएचई विभाग के अधिकारी भी अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं ग्राम पंचायत ककैया में नल जल व्यवस्था अभी भी ढअप पड़ी हुई है जिसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा आक्रोश में आकर पंचायत में ताला बंद कर विरोध जताते हुए नजर आए ग्रामीण ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिवसीय पर समस्या का समाधान ना होने पर उग्र आंदोलन करने की तैयारी पर है ग्रामीण

इनका कहना है


पानी को समस्या को देखते हुए आज ग्राम पंचायत ककैया में आक्रोशित  हो कर ग्रामीणों ने लगाया ताला 


सोनल पटेल ककैया ग्रामीण

No comments:

Post a Comment