उपयंत्री तिवारी की तानाशाही ग्राम पंचायतों कराए जारहें निर्माण कार्यो की हो जाँच की माँग करें ग्रामीण, जबलपुर में बैठ कर वीडियो कॉलिंग से करते है लेआउट... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, February 23, 2023

उपयंत्री तिवारी की तानाशाही ग्राम पंचायतों कराए जारहें निर्माण कार्यो की हो जाँच की माँग करें ग्रामीण, जबलपुर में बैठ कर वीडियो कॉलिंग से करते है लेआउट...



रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में अजब गजब कहानी रोज सुनने को आ रही है पर इनकी किये पर इनके वरिष्ट अधिकारी ही जांच के नाम पर पर्दा डालते है और रही बात तो इन्हें गोद लिए इनके आका जी अपने आप को जनता के नेता बन बैठे है और जनता के हक में इनके हाथों सरकारी राशियों में बंदरबांट करवा रहे है जब वरिष्ठ अधिकारी और इनके आक़ाओं का हाथ जब किसी भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी पर हो तो वह क्या भ्रष्टाचार करने में कमी करेगा ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ जनपद पंचायत बीजाडांडी में पदस्थ उपयंत्री सीतल तिवारी जहाँ भी रहते है वहाँ अपने राजनैतिक रसूख या निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते है। इस बार भी उपयंत्री तिवारी अपने निर्माण कार्यो को लेकर ग्रामीण व अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बने हुए है- जब से उपयंत्री तिवारी जनपद पंचायत बीजाडांडी में आए तब से अपने कार्यो के प्रति लगातार लापरवाही बरत रहे है। और सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनके अधिनिस्त ग्राम पंचायतों में अब तक जितने भी निर्माण कार्य कराए है, वो अधिकतर गुणवत्ता हीन कराए है। वही ग्रामीण उपयंत्री तिवारी पर खुला आरोप लगाते हुए बताते है कि इन महाशय ने पुराने निर्माण कार्यो पर ही लीपापोती करके नये निर्माण कार्यो में तब्दील करवां दिया है। अगर इन उपयंत्री महाशय की कोई ग्रामीण शिकायत करता है तो ये श्रीमानजी अपने मामा का राजनैतिक रसूख दिखा कर उक्त शिकायत व जाँच कर्ता अधिकारी पर भरपूर दवाब बनाते है। साथ ही ग्रामीणों का कहना है इस उपयंत्री ने बीते वर्षो में मनरेगा, बस्ती विकास एवं जनपद स्तर से करोड़ो रुपयों के निर्माण कार्यों का मूल्यांकन कराए है जिनका आज तक इन्होंने अवलोकन नही किया जिससे प्रतीत होता है कि इनके द्वारा किये गए कार्यों में कितना गुणवत्ता होंगी वही लोग बता रहे है कि जितने भी पंचायतों में निर्माण कार्य हुए उनमें सरपंच सचिव और उपयंत्री ने सरकारी राशि मे खुलकर भ्रष्टाचार कर घटिया निर्माण कार्यो में उपयंत्री की सहभागिता है और शायद इसी वजह से निर्माण एजेंसीयों द्वारा मनमाफिक तरीके से घटिया सामिग्री का स्तेमाल करते हुए घटिया निर्माण किया जा रहा है। 


वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उपयंत्री करता है पंचायतों में निर्माण कार्यो का लेआउट 


        वही जनपद पंचायत बीजाडांडी के कुछ कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उपयंत्री तिवारी अपने राजनैतिक रसूख पकड़ की वजह से न तो जनपद पंचायत आते है और न ही ग्राम पंचायतों में लेआउट करने जाते है जिसकी वजह से निर्माण एजेंसी मनमाफिक तरीके से निर्माण कर रही है। इन्ही सब गतिविधियों की वजह से ग्रामीण जनों ने उपयंत्री द्वारा कराए जा रहें निर्माण कार्यो की जाँच की मांग उठा रहे है।

No comments:

Post a Comment