ग्राम जैता टोला के शासकीय प्राथमिक शाला मे सुरता कार्यक्रम का हुआ आयोजन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, February 23, 2023

ग्राम जैता टोला के शासकीय प्राथमिक शाला मे सुरता कार्यक्रम का हुआ आयोजन



दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां मंडला जिले विकासखंड बिछिया के ग्राम पंचायत माधोपुर के पोषक ग्राम जैता टोला मटियारी नदी के तट पर स्थित है जनजातीय संस्कृति के आयामों को समेटे ग्राम जैता टोला यहां आज भी गोंडी बोली में बातचीत की जाती है हरी-भरी वादियों के बीच में छोटी सी बसाहट मैं विगत कई वर्षों से सुरता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें पारंपरिक नृत्य रीना सैला कर्मा एवं विभिन्न तीज त्योहारों पर गाए जाने वाले गीतों की प्रस्तुति होती है बसंत उत्सव के अवसर पर पूरे गांव के स्त्री पुरुष एकत्र होकर जहां एक ओर सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत करते हैं वही विद्यालय के बच्चो  पालक और शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है नवीन प्राथमिक शाला जैता टोला की पहचान जिले मे एक आदर्श विद्यालय के रूप में है सुरता कार्यक्रम में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष इंजीनियर कमलेश  तेकाम जी एवं सरपंच देवी सिंह उइके,एवं पूर्व सरपंच रति राम धुर्वे, गौड़ी संस्कृति के जानकर एवं ब्याख्ता राजीव मिश्रा, ग्राम के गडमान्य नागिरीको की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ

No comments:

Post a Comment