नशे में धुत युवक कनपटी पर पिस्‍टल रखकर किया फायर, युवक की मौत..! - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, February 22, 2023

नशे में धुत युवक कनपटी पर पिस्‍टल रखकर किया फायर, युवक की मौत..!



जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम कूड़ा बेलखेड़ा में फूलसिंह नामक युवक ने शराब के नशे में स्वयं कनपटी पर कट्टा रखकर फायर कर दिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. आज सुबह गांव के बाहर फूलसिंह को खून से लथपथ हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिन्होने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. फूलसिंह ने स्वयं को गोली मारी है या फिर किसी ने गोली मारकर हत्या की है. यह बात गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है, पुलिस द्वारा इस पहलू पर भी जांच की जा रही है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मोहास थाना ठेमी जिला नरसिंहपुर निवासी फूलसिंह उम्र 25 वर्ष अपनी बहन की ससुराल ग्राम कूड़ा बेलखेड़ा आया था. जहां पर किसी बात पर फूलसिंह का किसी बात को लेकर रिश्तेदारों विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में फूलसिंह रात को ही अपने घर के लिए निकल गया. आज सुबह गांव के बाद फूलसिंह की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई. देखते ही देखते रिश्तेदारों सहित अन्य लोग पहुंच गए, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिन्होने जांच में पाया कि कट्टा पर भी खून लगा हुआ है, जो लाश के पास ही पड़ा है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि फूलसिंह ने स्वयं कनपटी पर कट्टा रखकर फायर किया है, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचा दिया है, पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. पुलिस का कहना है कि युवक ने स्वयं को गोली मारी है या फिर किसी ने गोली मारकर कट्टा उसके पास रख दिया ताकि हत्या को लोग आत्महत्या समझे. यह जांच का विषय है, इस बिन्दू पर भी पुलिस जांच कर रही है.

No comments:

Post a Comment