सरपंच सचिव में पंचायत में लगा दिया ताला - ग्राम नागरिक, मेंबर सहित अन्य सभी हो रहे परेशान... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, February 22, 2023

सरपंच सचिव में पंचायत में लगा दिया ताला - ग्राम नागरिक, मेंबर सहित अन्य सभी हो रहे परेशान...



रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले की जनपद पंचायत बिछिया की ग्राम पंचायत मेढ़ताल में सरपंच और सचिव की मनमानी के चलते सभी ग्रामवासी परेशान हो रहे हैं । 

आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी जनपद पंचायत बिछिया पहुंचे जहां उन्होंने पूरी पंचायत की जांच करवाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।


ग्रामवासियों का कहना है कि ग्राम की रोजगार सहायक प्रीति झारिया के ऊपर कई आरोप लगाए गए हैं जो कि गलत हैं जबकि सरपंच और सचिव अपनी मनमानी कर रहे हैं और जनता को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामवासियों का कहना है कि जांच पूरी तरीके से को जाए और आवास से लेकर हर योजना में जो भ्रष्टाचार हुआ है उसकी भी जांच की जाए ।

No comments:

Post a Comment