मण्डला 11 फरवरी 2023
आज 11 फरवरी को जिले के सकरी कौआडोंगरी, मोचा, कोहका कंदवा, औढारी आदि ग्रामों में विकास यात्रा
कार्यक्रम आयोजित किए गए। यात्रा का ग्रामीणों द्वारा उत्साहपूर्वक स्वागत किया
गया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणजनों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई
तथा ग्राम की समस्याओं का चिन्हांकन किया गया।
मोचा में आयोजित विकास
यात्रा में धर्मेंद्र सिंह राजपूत, लखन टांडिया, मोहन दास खैरवार, खोबेलाल, रजनी सोनी, नेहा मरकाम आदि उपस्थित रहे। मोचा में चौती
बाई और सोनसिंह होलिया के नवीन खेत तालाब तथा कन्हैया के घर से योगेश नामदेव के घर
तक नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन तथा सामाजिक स्वच्छता परिसर बस स्टैंड मोचा का
लोकार्पण किया गया। यात्रा के दौरान 2 हितग्राहियों
को नवीन पात्रता पर्ची वितरण की गई। साथ ही 193 पेंशन, 132 आवास 26 बैगा माता तथा संबल और
संनिर्माण कर्मकार मंडल लाभ प्राप्त हितग्राहियों के नाम का वाचन कर बताया गया।
सकरी में विकास यात्रा
कौआडोंगरी के ग्राम सकरी
में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शिव प्रसाद पूसाम, जन अभियान परिषद समन्वयक नेमलाल धुर्वे, नवांकुर संस्था
ब्रजकुमार, हरदयाल सिंह, हलकेराम मरावी
आदि उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान ग्रामवासियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं की
जानकारी दी गई तथा संपर्क के दौरान लोगों की समस्याओं का चिन्हांकन कर उनके
निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही की गई।
दी गई योजनाओं की जानकारी, समस्याओं का किया गया चिन्हांकन
11 फरवरी को विकास यात्रा ग्राम पंचायत कोहका
के पोषक ग्राम कंदवा में विकास यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान विभाग के
अधिकारियों ने लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और जो लाभार्थी
योजनाओं से वंचित रह गए हैं उनको चिन्हांकित किया गया जिससे योजनाओं का लाभ मिल
सके। यात्रा के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उनके निराकरण के लिए समुचित
पहल की गई। विकास यात्रा में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड निवास नवांकुर
संस्था बिझौली की सहभागिता रही। जनपद सदस्य रॉबिन बडगैया,
सरपंच
पुन्नू लाल बैगा, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी पंकज धुर्वे, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष संतोष मरावी, सचिव सुनील उइके, पंच रामकली बाई, प्रेमबाई आदि उपस्थित
रहे।
No comments:
Post a Comment