गौघाट धाम में हुआ मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन हर वर्ष होता है यह अनूठा कार्यक्रम, सैकड़ों परिवार होते हैं शामिल...... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, February 13, 2023

गौघाट धाम में हुआ मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन हर वर्ष होता है यह अनूठा कार्यक्रम, सैकड़ों परिवार होते हैं शामिल......




दैनिक रेवांचल टाइम्स कान्हीवाडा- जिले के गौघाट धाम में  मातृ-पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि पिछले कई वर्षों से लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन 14 फरवरी को किया जाता है लेकिन इस बार किसी कारण के चलते इसका आयोजन पहले कर लिया गया है।

गौघाट धाम में संस्कार, सेवा ,पर्यावरण संरक्षण समिति और योग वेदांत समिति के संयुक्त तत्वधान में  भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों परिवार शामिल हुए। आसपास के कई स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने विधि-विधान से अपने माता-पिता का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि वर्तमान की जो पीढ़ी संस्कार को भूलती जा रही है और अनेकों परिवार के वृद्धजन वृद्धावस्था में वृद्ध आश्रमों में भेजे जा रहे हैं इस बुराई को रोकने के लिए बच्चों में माता-पिता के प्रति आदर की भावना और संस्कार विकसित करना है।

No comments:

Post a Comment