दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां राष्ट्रीय सेवा योजना की शासकीय महाविद्यालय अंजनिया इकाई द्वारा विशेष शिविर का आयोजन गोदग्राम कांसखेड़ा में 10 से 16 फरवरी तक किया जा रहा है। शिविर के तृतीय दिवस पर बौद्धिक सत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शक्ति पटेल ने शिविरार्थियों को अच्छे कॅरियर निर्माण के लिए प्रोत्साहित करते हुए जीवन कौशल के आयामों को विकसित करने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किया । उन्होंने समाज में बेहतर प्रस्थिति और उसके अनुसार व्यक्ति की भूमिका के निर्धारण पर विस्तार से प्रकाश डाला। आत्मविश्वास, स्वजागरूकता, समानुभूति, निर्णय क्षमता, रचनात्मक कौशल, भावनात्मक प्रबंधन आदि जीवन कौशलों के महत्व को समझाते हुए उन्हें लागू करने की बात पर उन्होंने फोकस किया। वृद्धों को धरोहर के रूप में महत्व देते हुए उन्होंने कहा कि वृद्धजन को धरोहर का महत्व देते हुए उनके ज्ञान का संरक्षण और संचरण करना हमारा कर्तव्य होना चाहिए। इसके अलावा स्मरण शक्ति बढ़ाने की तकनीक को भी उन्होंने शिविरार्थियों से साझा करते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। सत्र में डॉ. गोविंद सिंह दांगी, डॉ. नवीन हरदहा, डॉ. शोभना पटेल, क्रीड़ा अधिकारी प्रशांत कुमार यादव, स्थानीय नागरिक एवं शिविरार्थी उपस्थित रहे।
Monday, February 13, 2023

Home
adivasai-jila mandla
adivasi jila mandla
City Council-Mandla Development Block
Collector Harshika Singh
collector-mandla
District Mandla
mandla pro
Top
रासेयो शिविर में शक्ति पटेल ने बताया सफलता के गुर
रासेयो शिविर में शक्ति पटेल ने बताया सफलता के गुर
दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां राष्ट्रीय सेवा योजना की शासकीय महाविद्यालय अंजनिया इकाई द्वारा विशेष शिविर का आयोजन गोदग्राम कांसखेड़ा में 10 से 16 फरवरी तक किया जा रहा है। शिविर के तृतीय दिवस पर बौद्धिक सत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शक्ति पटेल ने शिविरार्थियों को अच्छे कॅरियर निर्माण के लिए प्रोत्साहित करते हुए जीवन कौशल के आयामों को विकसित करने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किया । उन्होंने समाज में बेहतर प्रस्थिति और उसके अनुसार व्यक्ति की भूमिका के निर्धारण पर विस्तार से प्रकाश डाला। आत्मविश्वास, स्वजागरूकता, समानुभूति, निर्णय क्षमता, रचनात्मक कौशल, भावनात्मक प्रबंधन आदि जीवन कौशलों के महत्व को समझाते हुए उन्हें लागू करने की बात पर उन्होंने फोकस किया। वृद्धों को धरोहर के रूप में महत्व देते हुए उन्होंने कहा कि वृद्धजन को धरोहर का महत्व देते हुए उनके ज्ञान का संरक्षण और संचरण करना हमारा कर्तव्य होना चाहिए। इसके अलावा स्मरण शक्ति बढ़ाने की तकनीक को भी उन्होंने शिविरार्थियों से साझा करते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। सत्र में डॉ. गोविंद सिंह दांगी, डॉ. नवीन हरदहा, डॉ. शोभना पटेल, क्रीड़ा अधिकारी प्रशांत कुमार यादव, स्थानीय नागरिक एवं शिविरार्थी उपस्थित रहे।
Tags
# adivasai-jila mandla
# adivasi jila mandla
# City Council-Mandla Development Block
# Collector Harshika Singh
# collector-mandla
# District Mandla
# mandla pro
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
adivasai-jila mandla,
adivasi jila mandla,
City Council-Mandla Development Block,
Collector Harshika Singh,
collector-mandla,
District Mandla,
mandla pro,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment