रासेयो शिविर में शक्ति पटेल ने बताया सफलता के गुर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, February 13, 2023

रासेयो शिविर में शक्ति पटेल ने बताया सफलता के गुर


दैनिक रेवांचल टाइम्स -  अजनियां राष्ट्रीय सेवा योजना की शासकीय महाविद्यालय अंजनिया इकाई द्वारा विशेष शिविर का आयोजन गोदग्राम कांसखेड़ा में 10 से 16 फरवरी तक किया जा रहा है। शिविर के तृतीय दिवस पर बौद्धिक सत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शक्ति पटेल ने शिविरार्थियों को अच्छे कॅरियर निर्माण के लिए प्रोत्साहित करते हुए जीवन कौशल के आयामों को विकसित करने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किया । उन्होंने समाज में बेहतर प्रस्थिति और उसके अनुसार व्यक्ति की भूमिका के निर्धारण पर विस्तार से प्रकाश डाला। आत्मविश्वास, स्वजागरूकता, समानुभूति, निर्णय क्षमता, रचनात्मक कौशल, भावनात्मक प्रबंधन आदि जीवन कौशलों के महत्व को समझाते हुए उन्हें लागू करने की बात पर उन्होंने फोकस किया। वृद्धों को धरोहर के रूप में महत्व देते हुए उन्होंने कहा कि वृद्धजन को धरोहर का महत्व देते हुए उनके ज्ञान का संरक्षण और संचरण करना हमारा कर्तव्य होना चाहिए। इसके अलावा स्मरण शक्ति बढ़ाने  की तकनीक को भी उन्होंने शिविरार्थियों से साझा करते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। सत्र में डॉ. गोविंद सिंह दांगी, डॉ. नवीन हरदहा, डॉ. शोभना पटेल, क्रीड़ा अधिकारी प्रशांत कुमार यादव, स्थानीय नागरिक एवं शिविरार्थी उपस्थित  रहे।

No comments:

Post a Comment