जर्जर भवन में संचालित है आंगनवाड़ी केंद्र कभी भी बड़े हादसा होने की संभावना बालक प्राथमिक शाला में लगाई जा रही क्लास... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, February 24, 2023

जर्जर भवन में संचालित है आंगनवाड़ी केंद्र कभी भी बड़े हादसा होने की संभावना बालक प्राथमिक शाला में लगाई जा रही क्लास...




रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले की घुघरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया की आंगनवाड़ी केंद्र जहां संचालित हो रही है वह प्राथमिक शाला भवन की हालत बहुत ही जर्जर है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है केंद्र में छोटे-छोटे बच्चे एवं धात्री महिलाओं का आना जाना लगा रहता है बताया गया है कि आंगनवाड़ी केंद्र की फर्श टूट गई है विभाग को इस बात की जानकारी दी जा चुकी है बावजूद इसके कमरों एवं छत की मरम्मत नहीं कराई जा रही है भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त है कार्यकर्ता ने कहा कि यहां छोटे-छोटे बच्चे आते हैं हमेशा भय का माहौल बना रहता है बच्चों को संभालने में बहुत मुश्किल हो रहा है स्थानीय लोगों का कहना है कि या तो आंगनवाड़ी केंद्र यहां से हटा दिया जाए या फिर भवन की मरम्मत करा दी जाए!

No comments:

Post a Comment