मंडला - रज़ा फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व विख्यात चित्रकार सैयद हैदर रज़ा के जन्मोत्सव पर रज़ा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रज़ा उत्सव का शुभारम्भ 22 फरवरी 2023, दिन बुधवार को सैयद हैदर रज़ा के 101वें जन्म दिवस पर होगा। कार्यक्रम के पहले चरण में बिंझिया स्थित कब्रिस्तान में सुबह 10 बजे रज़ा फाउंडेशन द्वारा रज़ा उत्सव में शामिल कलाकारों व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सैयद हैदर रज़ा और उनके पिता की कब्र पर चादर चढ़ाकर पुष्पांजलि दी जाएगी। सुबह 10:30 बजे रज़ा कला वीथिका में रज़ा उत्सव का शुभारम्भ होगा। यह कार्यशाला 22 से 24 फरवरी 2023 तक प्रति दिन शाम 5:00 बजे तक चलेगी। इसमें चित्रकला कार्यशाला व माटी पर रंग का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में रफीक शाह, आशीष कछवाहा, मनोज द्धिवेदी, गरिमा ताम्रकार, धनेश्वर प्रजापति बतौर कलाकार शामिल होंगे। इस कार्यशाला में बच्चों के साथ - साथ हर उम्र के लोग चित्रकारी में अपने हाथ आज़मा सकेंगे। लोग यहां मिटटी की चीज़े भी न सिर्फ बनाना सीखेगे बल्कि उनमे रंग भी भर सकेंगे। 22 फरवरी 2023, दिन बुधवार की ही शाम 6:30 बजे चेतन देवांगन एवं साथी पंडवानी लोक गायन की प्रस्तुति देंगे। इस रज़ा उत्सव में इनर वाॅईस सोसायटी मण्डला और माँ रेवा सेवा महा आरती समिति रपटा घाट मंडला सहयोग कर रहे है। रज़ा फाउंडेशन के सदस्य सचिव संजीव चौबे ने सभी कला प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे रज़ा उत्सव के कार्यक्रमों में शामिल होकर इसे सफल बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें।
Monday, February 20, 2023

चित्रकार हैदर रज़ा के जन्मोत्सव पर सजेगी रंगों की महफ़िल
मंडला - रज़ा फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व विख्यात चित्रकार सैयद हैदर रज़ा के जन्मोत्सव पर रज़ा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रज़ा उत्सव का शुभारम्भ 22 फरवरी 2023, दिन बुधवार को सैयद हैदर रज़ा के 101वें जन्म दिवस पर होगा। कार्यक्रम के पहले चरण में बिंझिया स्थित कब्रिस्तान में सुबह 10 बजे रज़ा फाउंडेशन द्वारा रज़ा उत्सव में शामिल कलाकारों व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सैयद हैदर रज़ा और उनके पिता की कब्र पर चादर चढ़ाकर पुष्पांजलि दी जाएगी। सुबह 10:30 बजे रज़ा कला वीथिका में रज़ा उत्सव का शुभारम्भ होगा। यह कार्यशाला 22 से 24 फरवरी 2023 तक प्रति दिन शाम 5:00 बजे तक चलेगी। इसमें चित्रकला कार्यशाला व माटी पर रंग का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में रफीक शाह, आशीष कछवाहा, मनोज द्धिवेदी, गरिमा ताम्रकार, धनेश्वर प्रजापति बतौर कलाकार शामिल होंगे। इस कार्यशाला में बच्चों के साथ - साथ हर उम्र के लोग चित्रकारी में अपने हाथ आज़मा सकेंगे। लोग यहां मिटटी की चीज़े भी न सिर्फ बनाना सीखेगे बल्कि उनमे रंग भी भर सकेंगे। 22 फरवरी 2023, दिन बुधवार की ही शाम 6:30 बजे चेतन देवांगन एवं साथी पंडवानी लोक गायन की प्रस्तुति देंगे। इस रज़ा उत्सव में इनर वाॅईस सोसायटी मण्डला और माँ रेवा सेवा महा आरती समिति रपटा घाट मंडला सहयोग कर रहे है। रज़ा फाउंडेशन के सदस्य सचिव संजीव चौबे ने सभी कला प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे रज़ा उत्सव के कार्यक्रमों में शामिल होकर इसे सफल बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें।
Tags
# adivasai-jila mandla
# saiyyad raza
Share This

About digital bharat
saiyyad raza
Labels:
adivasai-jila mandla,
saiyyad raza
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment