बोर्ड परीक्षाओं का संचालन गंभीरता एवं निष्ठा से करें - हर्षिका सिंह कलेक्टर ने केन्द्राध्यक्षों की बैठक में दिए निर्देश - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, February 20, 2023

बोर्ड परीक्षाओं का संचालन गंभीरता एवं निष्ठा से करें - हर्षिका सिंह कलेक्टर ने केन्द्राध्यक्षों की बैठक में दिए निर्देश

मण्डला 20 फरवरी 2023

                आगामी 1 मार्च से प्रारंभ हो रहीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए नियुक्त किए गए केन्द्राध्यक्षों की कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए नियुक्त सभी केन्द्राध्यक्ष परीक्षाओं को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने अपनी जिम्मेदारी का गंभीरता एवं निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे। श्रीमती सिंह ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न होना चाहिए। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों के लिए प्रश्नपत्र वितरण के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि जिम्मेदार व्यक्ति की उपस्थिति में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित हो। उन्होंने केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया कि नियुक्त किये जाने वाले परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करते हुए केन्द्रों में पानी, बिजली, साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था, शौचालय आदि सुव्यवस्थित करें। केन्द्राध्यक्ष अपने क्षेत्र के एसडीएम, पुलिस एवं अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों के नंबर अनिवार्यतः रखेंगे। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित थे।

 


दिव्यांग बच्चों के लिए बनाएं सुलभ व्यवस्था

 

                कलेक्टर ने सभी केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया कि सभी परीक्षाओं का संचालन पूर्ण पारदर्शिता के साथ करें। नकल जैसी कोई अनैतिक कार्यों की गुंजाईश न रखें। किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों के संचालन पर केन्द्राध्यक्ष जिम्मेदार होंगे। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले प्राईवेट विद्यार्थियों के परीक्षा केन्द्रों के संबंध में भी जानकारी ली। श्रीमती सिंह ने कहा कि परीक्षा के दौरान मोबाईल, स्मार्ट वॉच सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को पूर्णतः प्रतिबंधित रखें। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के पूर्व सघन जांच करें। बालिकाओं की जांच महिला शिक्षिका ही सुनिश्चित करें। दिव्‍यांग बच्चों के लिए परीक्षा केन्द्रों में सभी व्यवस्थाएं सुलभ रूप से हो। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि सभी केन्द्रों पर जरूरी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।

समाचार क्रमांक/141/फोटो संलग्न

No comments:

Post a Comment