मण्डला 20 फरवरी 2023
योजना भवन में आयोजित
समय-सीमा बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने सीएम हेल्पलाईन, आयुष्मान पंजीयन, कुपोषण अभियान, राजस्व समस्याएं सहित अन्य विषयों पर विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सीएम
हेल्पलाईन की विभागवार रैंकिंग की समीक्षा करते हुए शिकायत निवारण में निम्न
प्रदर्शन करने वाले डीएफओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी
विभागों को निर्देशित किया कि जिन विभागों के कारण जिले की रैंकिंग प्रभावित होगी
उनकी वेतनवृद्धि रोकी जाएगी तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। श्रीमती
सिंह ने नैनपुर, बिछिया तथा मंडला के राजस्व अधिकारियों के
प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर की तथा उन्हें प्रदर्शन सुधारने सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया कि टेल एण्ड तक पानी पहुंचाएं। इसी
प्रकार कोषालय अधिकारी परिवार पेंशन के प्रकरणों के निराकरण के लिए कैम्प आयोजित
करें। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को परिवार पेंशन के प्रकरणों को कैम्प में
निराकृत कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जाति
प्रमाण-पत्र अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रमाण-पत्र बनाते हुए इनका वितरण
भी सुनिश्चित कराएं। उन्होंने आबकारी, खनिज, परिवहन, पंजीयन सहित अन्य विभागों को शासन से
प्राप्त लक्ष्यों एवं उसकी उपलब्धि के संबंध में आंकड़ेवार जानकारी मांगी तथा
निर्देशित किया कि प्रत्येक विभाग समय से पूर्व लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित
करें। श्रीमती सिंह ने पंजीयन विभाग को निर्देशित किया कि शनिवार एवं रविवार के
दिन भी रजिस्ट्री के कार्य संपादित करें। उन्होंने नजूल विभाग को निर्देशित किया
कि 22 फरवरी से 23 मार्च तक कलेक्टर
कार्यालय के नजूल शाखा में नजूल संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए कैम्प आयोजित
करें। उन्होंने आमजनों से भी अपील की है कि इस दौरान अपनी समस्याओं का निराकरण जरूर
करें। श्रीमती सिंह ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि अपने कार्यालयों
के बिजली बिल का भुगतान शतप्रतिशत सुनिश्चित करें। खादी ग्रामोद्योग विभाग के
अधिकारी की अनुपस्थिति पर उन्होंने एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। कलेक्टर
ने निवास तथा नैनपुर में स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत डिस्बर्समेंट कैम्प आयोजित
करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि संबंधित अधिकारी हितग्राहियों को उक्त
कैम्प के संबंध में जानकारी दें।
25 को विकास
यात्रा का समापन कार्यक्रम नगरपालिका में
कलेक्टर ने पीओ डूडा को
निर्देशित किया कि 25 फरवरी को विकास यात्रा
का समापन कार्यक्रम नगरपालिका में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम 2 से 4 बजे तक आयोजित होगा। उन्होने कहा कि इस दौरान परिसर में
रोजगार मेले का भी आयोजन करें। श्रीमती सिंह ने निर्देशित किया कि विकास यात्रा के
समापन कार्यक्रम में सभी वार्डों से यात्राएं निकालेंगी तथा नगरपालिका परिसर में
समाप्त होगी। बैठक में उन्होंने कुपोषण अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि कुपोषित
बच्चों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। उन्होंने आयुष्मान पंजीयन की
गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, नगरीय निकाय तथा जनपद का अमला आयुष्मान पंजीयन को बढ़ाएं।
पेयजल परिवहन अनुमति
देंगे एसडीएम, कंट्रोल रूम एक्टिव करें
कलेक्टर ने बैठक में
जल-जीवन मिशन के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में
जल-जीवन मिशन के कार्य पूर्ण हुए हैं उनका जिलाधिकारी नियमित रूप से भ्रमण करते
हुए निरीक्षण करें तथा निरीक्षण रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को सौंपे। उन्होंने
ईईपीएचई को निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पानी की
समस्याओं की जानकारी एवं निराकरण के लिए कंट्रोल रूम एक्टिवेट करें। उन्होंने
निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार के पेयजल परिवहन की अनुमति देने के लिए संबंधित
क्षेत्र के एसडीएम नोडल होंगे। बैठक में उन्होंने राजस्व प्रकरणों-सीमांकन, बंटवारा, कोर्ट प्रकरण, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवास योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी
कैम्प लगातार आयोजित करें।
परीक्षा केन्द्रों का
एसडीएम करें भ्रमण
श्रीमती सिंह ने
समय-सीमा बैठक में सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि 1 मार्च से
आयोजित हो रही बोर्ड परीक्षाओं के लिए निर्धारित किए गए परीक्षा केन्द्रों का
भ्रमण करें। परीक्षा केन्द्रों में विद्यार्थियों के लिए बैठने, शौचालय, पानी, प्रकाश तथा
साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पीडीएस वितरण की विस्तृत
समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन वितरण
करें। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि जिले में नियमित टीकाकरण लगातार
जारी रखें। कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहें।
समाचार क्रमांक/140/फोटो संलग्न
No comments:
Post a Comment