मण्डला 9 फरवरी 2023
प्रदेश के साथ-साथ मंडला जिले में भी 5-25 फ़रवरी के बीच विकास यात्राओं का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में 8-9 फरवरी को नैनपुर क्षेत्र के कन्हरगाँव में विकास यात्रा पहुँची। विधायक
देवसिंह सैयाम,
कलेक्टर हर्षिका सिंह, एडीएम मीना मसराम, सहायक कलेक्टर अर्थ जैन, एसीईओ श्री मरावी, कन्हरगांव सरपंच सहित स्थानीय
जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण विकास यात्रा में शामिल हुए। विकास यात्रा में
पुस्तकालय का शुभारंभ भी किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन से हुआ। विधायक देवसिंह
सैयाम, कलेक्टर हर्षिका सिंह एवं उपस्थित अतिथियों ने विकास
पुस्तिका का विमोचन किया तथा कन्हरगाँव में लगभग 40 लाख की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन
किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मंडला ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग
के हित में योजना बना रही है। विकास यात्रा के दौरान विकास के कार्यों को देखा जा
रहा है। इसी प्रकार कम्पनियों को भी पूरा किया जा रहा है। विधायक मंडला ने प्रदेश
सरकार द्वारा संचालित लाड़ली बहन योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। साथ
ही जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना
के माध्यम से लोगों के जीवन स्तर में आए सुधार पर बात की।
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने इस विकास यात्रा के दौरान प्रशासन
द्वारा की जाने वाली गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विकास
यात्राओं के दौरान ग्रामीणजन अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन ज़रूर दें। जिला
प्रशासन द्वारा यथासंभव इन समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा
कि ग्रामीणजन राजस्व से संबंधित समस्याओं के आवेदन ज़रूर दें। उन्होने आयुष्मान
योजना, पात्रतापर्ची, संबल कार्ड
आदि के बारे में बात की। कार्यक्रम के अंत में संबल योजना, मुख्यमंत्री प्राधिकार आवासीय योजना, लाड़ली लक्ष्मी
योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को मंच से ही हितलाभ वितरण
किया गया।
No comments:
Post a Comment