बम्हनी उप-तहसील कार्यालय का फीता कटवाकर जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता वाह वाही बटोर लिए हुए ग़ायब... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, February 9, 2023

बम्हनी उप-तहसील कार्यालय का फीता कटवाकर जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता वाह वाही बटोर लिए हुए ग़ायब...




रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले की बम्हनी उप-तहसील कार्यालय के अंतर्गत बम्हनी सहित 51 गांव होने के बावजूद भी हैं बम्हनी को पूर्ण तहसील का दर्जा नहीं मिल पाया जैसे-तैसे बम्हनी उप-तहसील कार्यालय का फीता कटवाकर जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता वाह वाही बटोर लिए। लेकिन अब जनता को उप-तहसील कार्यालय के चक्कर लगाना पड़े रहा। जबकि लंबे  इंतजार के बाद बम्हनी सहित ग्रामीणों को सौगात मिली जिससे जनता ने काफी राहत भरी साँस ली थी कि कि अब हमे छोटे-मोटे कामों के लिए मण्डला के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे लेकिन जनता को पता था कि उप तहसील कार्यालय खुलने के बाद भी छोटे-मोटे कामों के लिए भी 20 किलोमीटर दूर मण्डला का चक्कर लगाना पड़ेगा।  जानकारी के अनुसार सप्ताह में दो दिन तो उप-तहसील कार्यालय खुल रही है फिर भी कार्यालय में पटवारी, आर आई और नायब तहसीलदार पता नहीं रहता जिसके कारण यहां के ग्रामीणों, भूस्वामी और कास्तकारो भटकना पड़ रहा है बता दे कि कई लोग तो अपनी समस्या को लेकर 12 बजे से पटवारी का इंतजार कर रहे हैं, तो कई कास्तकार चक्कर भी काट रहे हैं। आखिरकार कौन जिम्मा लेगा उप-तहसील की व्यवस्थाओं को सुधार कराने में जिससे बम्हनी सहित 51 गांव की जनता परेशान न हो।

No comments:

Post a Comment