भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करें - हर्षिका सिंह - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, February 9, 2023

भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करें - हर्षिका सिंह



सीएम हेल्पलाईन पर संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर रूकेगा राजस्व अधिकारियों का वेतन

 

मण्डला 9 फरवरी 2023

            कलेक्टर हर्षिका सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्हांेने कहा कि सभी अधिकारी विभाग द्वारा निर्धारित किए गए भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य की पूर्ति करना सुनिश्चित करें। लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि न होने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत रानी बाटड, अपर कलेक्टर मीना मसराम, समस्त एसडीएम सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

            कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का गंभीरतापूर्वक निराकरण करें। जनवरी माह में प्राप्त आवेदनों का अगले 3 दिवस में संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। इसी प्रकार 50 दिनों से अधिक समय से लम्बित प्रकरणों को भी निराकृत करने की कार्यवाही करें। वन, श्रम, नगरीय निकाय तथा राजस्व विभाग में प्रकरणों की संख्या अधिक है, संबंधित अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता से प्रकरणों का निराकरण करें। सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के समुचित निराकरण नहीं होने पर कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले के एसडीएम एवं तहसीलदार सहित समस्त राजस्व अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए।

            जल-जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि कार्यों को जल्द पूर्ण करें। विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों के माध्यम से रेट्रोफिटिंग कार्य की रेंडम जांच कराएं। जो योजनाएं पूर्ण हो गई हैं उनके हस्तांतरण की कार्यवाही करते हुए स्व-सहायता समूहों के माध्यम से उनका संचालन सुनिश्चित करें। श्रीमती सिंह ने कहा कि मनरेगा, जननी सुरक्षा, मातृ वंदना आदि योजनाओं का भुगतान समय में करें। भुगतान लंबित होने की दशा में संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। श्रीमती सिंह ने निर्देशित किया कि विभिन्न स्तरों पर शालात्याग का विश्लेषण कर आवश्यक कार्यवाही करें। शाला जाने योग्य कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि सीएम राईज स्कूल की एसएमसी बैठक में संबंधित एसडीएम तथा जिला स्तर के संबंधित अधिकारी अनिवार्य रूप से शामिल हों। साथ ही विकास यात्रा में जनप्रतिनिधियों को अनिवार्यतः आमंत्रित करें।

            बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने तहसीलदार मवई को अवैतनिक करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने अन्न उत्सव, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, संबल, अंकुर महाभियान, पेसा अधिनियम, प्राकृतिक खेती आदि के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

 

फौती, नामांतरण के लिए स्वयं पहल करें

 

            राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कहा कि फौती, नामांतरण तथा अविवादित बंटवारे के प्रकरण किसी भी कार्यालय में लम्बित नहीं रहना चाहिए, ऐसे प्रकरणों का जल्द निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलदार संबंधित पटवारी तथा कोटवारों के माध्यम से विभागीय रूप से पहल करते हुए फौती तथा नामांतरण की कार्यवाही करें। इसी प्रकार त्रुटि सुधार की भी कार्यवाही करें। भू-अभिलेख शाखा इस कार्य की मॉनिटरिंग करेगी।

 

पटवारी के माध्यम से भी कर सकते हैं आबादी पट्टे के लिए आवेदन

 

            मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कहा कि आमजन ग्रामीण क्षेत्र में आबादी पट्टे के लिए संबंधित पटवारी अथवा सारा ऐप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में पटवारी आवेदकों को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। उन्हांेने कहा कि योजना के तहत जो भी आवेदन निरस्त किए गए हैं उनकी पुनः जांच करें।

No comments:

Post a Comment