बंदरों के आतंक से निजात पाने नारायणगंज नगर के लोगों ने लगाई कलेक्टर से गुहार
रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड नारायणगंज क्षेत्र और नगर के ग्रामवासी जिला मुख्यालय मंडला कलेक्टर दफ्तर पहुंचे और कलेक्टर से नारायणगंज नगर को बंदरों के आतंक से मुक्त कराने की गुहार लगाई, बीते कुछ महीनों से बंदरों का आतंक बढ़ चुका है आए दिन लोगों को झपट कर घायल कर देते हैं, अब स्थिति ऐसी हो गई है कि बंदरों के डर से लोग बाग अपने ही घर की छत पर जाने से भी कतराते हैं।
स्थानीय वन विभाग नहीं कर पा रहा समस्या का निराकरण
ग्राम वासियों द्वारा वन विभाग को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया, वन विभाग द्वारा बीते दिनों बंदरों को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे भी रखे गए परंतु बंदर पिंजरे में नहीं फस पा रहे,और वन विभाग हार मान कर बैठ चुका है और लोग बाग अभी भी परेशान है
बंदर कई लोगों को कर चुके हैं बुरी तरह घायल
नारायणगंज ग्राम के कई लोगों को बंदरों ने नुकसान पहुंचाया है बंदर लोग बागों को झपट कर घायल कर देते हैं, डर और दहशत के कारण लोग बंदरों से बचकर तेजी से भागते हैं जिससे वह गिर कर घायल भी हो जाते हैं।
No comments:
Post a Comment