मंडला 10 फरवरी 2023
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए तिथिवार कार्यक्रम
जारी कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार घुघरी निकाय में 18 फरवरी 2023 को, मवई निकाय में 22 फरवरी को,
मोहगांव निकाय में 24 फरवरी को,
नारायणगंज निकाय में 27 फरवरी को,
बीजाडांडी निकाय में 28 फरवरी को,
निवास निकाय एवं नगरपरिषद में 5 मार्च को,
बिछिया निकाय एवं नगरपरिषद में 7 मार्च को,
नैनपुर निकाय एवं नगरपरिषद में 9 मार्च को तथा मंडला निकाय एवं नगरपरिषद मंडला एवं बम्हनीबंजर में 11 मार्च 2023 विवाह की तिथियां निर्धारित की गई हैं।
No comments:
Post a Comment