खेलो इंडिया यूथ गेम्स समारोह का हुआ समापन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, February 10, 2023

खेलो इंडिया यूथ गेम्स समारोह का हुआ समापन...




रेवांचल टाईम्स - मंडला, नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा खेलो इंडिया यूथ गेम् के समापन समारोह मैं मेडल सेरेमनी कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया थागता गेम्स के फाइनल मुकाबले में पंजाब ने मणिपुर को दी मात।

इस समापन समारोह में ज़िला कलेक्टर श्रीमति हर्षिका सिंह, ज़िला एसपी यशपाल सिंह राजपूत मंडला सांसद फ़ग्गन सिंह कुलसते निवास विधायक अशोक मर्सकोले,जनपद अध्यक्ष सोनू भलावी नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा सहित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कार प्रदान किया गया।

No comments:

Post a Comment