रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले की ग्राम पंचायत स्तर हर निर्माण कार्य बड़ी निष्ठा और कर्तव्य से करने की इच्छा शक्ति से शासन से पैसा मिलता है। मगर ग्राम पंचायत निवारी का रोजगार सहायक रामनिवास ठाकुर इन दिनों जमकर माल कमा रहा हैं। और शासन को जमकर चुना लगा रहा है। रोजगार सहायक की मनमानी ग्राम पंचायत में इस कदर हावी हैं। वह कर्मचारी होने के बाद खुद ठेकेदार बन गया हैं। और शासन की योजना से होने वाले निर्माण को स्वयं ठेका लेकर मोटी रकम बचा रहा हैं। जिसमे कुछ समय पहले एक शेड का निर्माण किया गया हैं। मगर उस शेड में पतले टीन लगा मोटी निर्माण कार्यकी गुणवता बता जिसमे उपयंत्री के साथ खुली साठ गांठ कर मोटा माल कमाया है और रोजगार सहायक की सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई है। मगर दबंग रोजगार सहायक प्रशासन की कार्यवाही से नही डरता है। ऐसा प्रतीत हो रहा है। और जनपद पंचायत के अधिकारी भी रोजगार सहायक से दबे नजर आ रहे हैं। जो रोजगार सहायक पर कार्यवाही करने के नाम कतराते है।
No comments:
Post a Comment