सीपीआर प्रारंभिक उपचार का दिया प्रशिक्षण - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, February 25, 2023

सीपीआर प्रारंभिक उपचार का दिया प्रशिक्षण


दैनिक रेवांचल टाइम्स - नारायणगंज - विकासखंड मुख्यालय अंतर्गत थाना परिसर टिकरिया में पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन पर स्थानीय ग्रामीणों जनप्रतिनिधि स्कूली बच्चों सहित थाना स्टाप की उपस्थिति में थाना परिसर पर   थाना प्रभारी एस एल मरकाम द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जहां बीएमओ डॉ अमृत कोल द्वारा सीपीआर (कार्डियो पलमोनरी रेसुसिएशन) के दौरान  राहत के उपायों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण प्रारंभिक उपचार प्रक्रिया है जो किसी घटना दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को राहत पहुंचाने अथवा जीवन बचाने में सहायक सिद्ध हो सकती है।

इस दौरान उपस्थित रहे अविनाश शर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, डॉ अमृत कोल बीएमओ, एस एल मरकाम थाना प्रभारी, सहायक उपनिरीक्षक श्री कटरे, डिप्टी रेंजर एम एल सिंगरौरे, गया चक्रवर्ती जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, करुणा मर्सकोले ब्लॉक समन्वयक, रश्मि मार्को, अशीष सोनी ,बेनीलाल सिंगरौरे, राजेश सोनी, सहित समस्त थाना स्टाफ, वन विभाग स्टाफ, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment