नगर को यात्री ट्रेनों की आवश्यकता अमृत भारत स्टेशन योजना जनता को दिए जाने वाला लॉलीपॉप... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, February 25, 2023

नगर को यात्री ट्रेनों की आवश्यकता अमृत भारत स्टेशन योजना जनता को दिए जाने वाला लॉलीपॉप...


दैनिक रेवाचंल टाइम्‍स - मंड़ला  नैनपुर जब समूचे क्षेत्र को यात्री गाड़ियों की आवश्यकता हो ऐसे में यह योजना जनता को खुश करने के लिए मात्र लाली पाप है । भारतीय रेलवे से हर रोज लाखों लोग यात्रा करते हैं । ऐसे में भारतीय रेलवे ट्रेन में दी जाने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना का आरंभ किया गया है  । अमृत भारत स्टेशन योजना के माध्यम से देशभर के लगभग 1000 छोटे रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण कर उनको विकसित किया जाएगा । इस योजना के माध्यम से दीर्घकालिक दृष्टिकोण से लगातार स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। स्टेशनों की आवश्यकताओं के अनुसार दीर्घकालिक मास्टर प्लान तैयार किए गए हैं । किंतु एक बात जो हर नगर वासियों के दिल और जहन में है कि नैनपुर को इस योजना का लाभ मिल तो जाएगा लेकिन इस लाभ का जनता को क्या फायदा मिलेगा जिस स्टेशन में यात्री गाड़ियों की अपेक्षाएं अधिक से अधिक माल गाड़ियों की आवा जाही बनी होती है। इन स्टेशनों में यात्री गाड़ियों का परिचालन नहीं होने से स्टेशनों में सुनसान की स्थिति बनी होती है फिर इन योजनाओं से जनता को क्या लाभ मिलेगा यह योजना सिर्फ नगर वासियों के लिए एक लाली पाप मानी जा रही है । स्टेशन की रौनक यात्री ट्रेन और यात्रियों से है । जब तक लोकल ट्रेनें चालू नहीं की जाएंगी यात्री गाड़ी चालू नहीं होंगे तब तक ऐसी योजनाओं का कोई मतलब नहीं होगा ।

No comments:

Post a Comment