सी. पी. आर. प्रशिक्षण थाना बिछिया मे संपन्न - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, February 25, 2023

सी. पी. आर. प्रशिक्षण थाना बिछिया मे संपन्न




रेवांचल टाइम्स बिछिया- श्रीमान पुलिस महानिदेशक  महोदय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा सभी पुलिस इकाइयों पर पुलिस के अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस परिवार को आज दिनांक 25,02.,2023 को सी पी आर प्रशिक्षण लेने हेतु निर्देशित किया गया था इसी निर्देश पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला के निर्देशन पर थाना बिछिया में सी पी आर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिछिया बीएमओ डॉ. आर. के. उईके मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मुकेश झरिया के द्वारा सी पी आर का प्रशिक्षण दिया गया मानव जीवन को किस तरह आकस्मिक परिस्थितियों में बचाया जाए क्या उपाय किए जाएं इस संबंध में जानकारी दी गई प्रशिक्षण में श्रीमान एसडीओपी बिछिया थाना प्रभारी बिछिया पुलिस थाना  का अन्य स्टाफ एवं पुलिस परिवार शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।

No comments:

Post a Comment