मण्डला 15 फरवरी 2023
शासकीय उत्कृष्ट
विद्यालय मंडला में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर
हर्षिका सिंह ने कहा कि शिक्षा में तकनीक का बहुत महत्व है। प्रतिस्पर्धा में सफल
होने के लिए तकनीक का समुचित उपयोग नितांत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों का
आव्हान किया कि वे तकनीक को अपना अच्छा मित्र बनाएं। तकनीक का संयमित उपयोग आपकी
सफलता में सहभागी बनेगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, उपाध्यक्ष
अखिलेश कछवाहा, पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
रेलवे विद्युतीकरण कार्यालय सिवनी के प्रबंधक मिलिन्द्र देशपांडे, सेवानिवृत्त उपसंचालक शिक्षा अरविंद शुक्ला, जनप्रतिनिधि, विद्यालयीन स्टॉफ तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती सिंह ने
कहा कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से विद्यालय के बच्चों को भी महानगरों जैसी
गुणवत्तायुक्त शिक्षा तथा संदर्भ सामग्री उपलब्ध हो सकेगी। विकासखंड स्तर पर
संचालित उत्कृष्ट विद्यालयों में भी स्मार्ट क्लास उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा
रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने क्रीडा के क्षेत्र में
राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को
प्रोत्साहित किया तथा उनका कैरियर मार्गदर्शन किया। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद
मंडला विनोद कछवाहा ने विद्यालय के अपने पूर्व दिनों को याद करते हुए विद्यालय में
मंच निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने की बात कही। उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद
अखिलेश कुशवाहा ने अपने गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए विद्यार्थियों को
विद्यालय की गरिमा के अनुरूप उपलब्धियों को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम को संबोधित
करते हुए पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड रेलवे विद्युतीकरण कार्यालय
सिवनी के प्रबंधक मिलिन्द्र देशपांडे ने कहा कि संस्थान द्वारा लगातार सेवाएं के
कार्य किए जाते हैं, इसी क्रम में जिला
प्रशासन की पहल पर विद्यालय को सीएसआर मद से स्मार्ट बोर्ड प्रदान किया गया है।
सिलेबस के अतिरिक्त अन्य चीजें भी पढ़ाएं जिससे ये विद्यार्थी बड़े होकर राष्ट्र
निर्माण में सहभागी बन सकें। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा स्मार्ट क्लास का शुभारंभ
किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर हर्षिका सिंह ने विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए
कोर्स मॉड्यूल के संबंध में जानकारी ली। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य आभा
चौरसिया ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विद्यालयीन
छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर
बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्यता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया
गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अखिलेश उपाध्याय ने किया।
कक्षा 9 से 12 में तय होती है कैरियर की दिशा
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने
अपने संबोधन में विद्यार्थियों से कहा कि वे बेहतर अंक पाने के लिए योजनाबद्ध
तरीके से अध्ययन करें। प्रत्येक क्षण का सदुपयोग करें। कक्षा 9 से 12 के दौरान कैरियर की दिशा तय होती है। श्रीमती सिंह ने
शिक्षकों का आव्हान किया कि वे पूरी क्षमता से अध्यापन कार्य कराएं तथा बच्चों को
परीक्षा की दृष्टि आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान करें, जिससे सभी
विद्यार्थी अच्छे अंकों के साथ बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए अपने लक्ष्य को
प्राप्त कर सकें।
No comments:
Post a Comment