गोंझी में विधिक जागरुकता शिविर सम्पन्न - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, February 14, 2023

गोंझी में विधिक जागरुकता शिविर सम्पन्न

मण्डला 14 फरवरी 2023



मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश माननीय श्रीमती विधि सक्सेना के निर्देशन में एवं श्री डी0आर0 कुमरे जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डला द्वारा ग्राम पंचायत गोंझी में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री विजय कुमार खोब्रागड़े, पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती ग्यारसी कुशराम एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। 

                श्री विजय कुमार खोब्रागड़े जिला विधिक सहायता अधिकारी ने मौलिक अधिकार एवं कर्तव्योें, यातायात कानून, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी। साथ ही बताया कि हम अपने या अपने अधिकारों के प्रति एवं जो कानून हमारे देश में चल रहे हैं उनके बारे में जानकार बनिये, सुरक्षित रहिये और अपना और अपने परिवार एवं अपने साथ रह रहे लोगों का विकास करिये। साथ ही महिलाओं के अधिकार विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक महिला को भरण-पोषण का अधिकार, घरेलु हिंसा से संबंधित अधिकार, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से संरक्षण का अधिकार, समान वेतन मजदूरी पाने का अधिकार, विधिक सहायता एवं सलाह योजना एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

No comments:

Post a Comment